2,10,650 रूपये के सम्पतिकर बकाया होने पर बकायदार की दुकान को किया गया सीलबंद।
नगर निगम जोन 3 ,राजस्व विभाग ने वार्ड 29 के जय भोले काम्प्लेक्स में 2,10,650 रूपये के सम्पतिकर बकाया होने पर बकायदार की दुकान को बकाया अदा नहीं करने पर किया गया सीलबंद। रायपुर - नगर निगम जोन 03 द्वारा बकाया राजस्व वसूली अभियान के अंतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 3 के राजस्व विभाग की टीम द्वारा जोन सहायक राजस्व अधिकारी महादेव रक्सेल के नेतृत्व में जोन अंतर्गत आने वाले गुरू गोविन्द सिंह वार्ड क्रमांक, 29 के जय भोले काम्प्लेक्स की दुकान मकान मालिक श्री सुरेश जेठावानी द्वारा नगर पालिक निगम रायपुर के राजस्व विभाग को सम्पतिकर की बकाया राशि 2 लाख 10 हजार 650 रूपये को अदा नहीं किये जाने पर नगर निगम जोन 3 जोन कमिश्नर विमल शर्मा के निर्देश पर सम्पतिकर बकाया सम्बंधित बकायदार की दुकान को जोन सहायक राजस्व अधिकारी महादेव रक्सेल की अगुवाई में सीलबंद करने की कड़ी कार्यवाही की गयी है।
इस अभियान के तहत नगर निगम जोन 3 राजस्व विभाग की टीम द्वारा पंडरी कपड़ा बाजार की सभी दुकानों में दुकानदारों के अनुज्ञप्ति लाइसेंस की स्थल पर ही जाँच की गयी है। तथा बकाया राजस्व वसूली को लेकर गंभीरता पूर्वक कार्यवाही की गई है। साथ ही समस्त दुकानदारों से अपील कर समय सीमा के अंदर संपति कर जमा करने की अपील किए जाने के साथ साथ बकायदारो को हिदायत देते हुए, समय सीमा के अंदर संपति कर जमा करने को कहा गया है।