खिलाड़ियों के प्रमाण पत्रों के आनलाईन संधारण एवं प्रमाणीकरण के लिए बनेगी नीति

खिलाड़ियों के प्रमाण पत्रों के आनलाईन संधारण एवं प्रमाणीकरण के लिए बनेगी नीति

खेल एवं युवा कल्याण विभाग

रेग्युलेटरी तैयार करने संचालनालय गठित करेगा समिति

संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग की अध्यक्षता में खेल संघों की हुई बैठक

छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने पर खिलाड़ियों को जारी होने वाले प्रमाण पत्रों का संधारण आनलाईन करने तथा प्रमाण पत्रों की वैधानिकता के प्रमाणीकरण हेतु नीति तैयार करने सहित खेल संघों के लिये रेग्यूलेटरी बनाने के संबंध में आज खेल एवं युवा कल्याण विभाग की संचालक श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा की अध्यक्षता में राज्य खेल संघों के महासचिव एवं सचिवों की बैठक संपन्न हुई।

खेल संचालनालय में आयोजित इस बैठक में खेल संघों के पदाधिकारियों द्वारा प्रमाण पत्रों की वैधानिकता की पुष्टि तथा प्रमाण पत्रों का आनलाईन संधारण करने हेतु सर्वसम्मति से नीति बनाने की सहमति व्यक्त की गई। बैठक में सहमति के आधार पर निर्णय लिया गया कि एन.आई.सी. के माध्यम से आनलाईन पोर्टल तैयार करने की कार्यवाही खेल संचालनालय द्वारा की जायेगी। इसके साथ ही रेग्युलेटरी व नीति तैयार करने के लिए संचालनालय द्वारा समिति गठित करने का निर्णय लिया गया। जिसमें खेल संघों के सदस्यों को भी शामिल किया जाएगा। यह समिति नीति प्रारूप (ड्राफ्ट) तैयार कर संचालक को प्रस्तुत करेगी।

    बैठक में खेल संघ के पदाधिकारियों ने खेल संचालनालय द्वारा आर्थिक सहायता तथा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन नियमों के तहत् खिलाड़ियों एवं खेल संघों को उपलब्ध कराई जा रही मान्यता, नवीनीकरण, आर्थिक सहायता, ट्रैकसूट, टी.ए., डी.ए. इत्यादि के प्रकरणों पर शीघ्र निराकरण किए जाने पर खेल संचालक का प्रति आभार व्यक्त किया गया।

      बैठक में उप संचालक श्री हेमंत कुमार मत्स्यपाल, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, छत्तीसगढ़ खेल विकास प्राधिकरण डॉ. विष्णु कुमार श्रीवास्तव, खेल संघ की ओर से महासचिव फेंसिंग श्री बशीर अहमद खान, श्री कैलाश मुरारका तीरंदाजी संघ, श्री जी.एस. बाम्बरा एथलेटिक संघ, श्री व्ही. आर. चन्नावार सायक्लिंग संघ, श्री मनोज अग्रवाल ट्रायथलॉन संघ, श्री वी.के. राठी शतरंज संघ, श्री राजा राव बॉल बैडमिंटन संघ, श्री अनील द्विवेदी ताईक्वांडो संघ, श्री संदीप गोवीलकर स्क्वैश संघ, श्री बसंत शर्मा कबड्डी संघ, श्री राणा अजय सिंह जूजित्सू संघ, श्री रविन्द्रचन्द्र बागी व्हॉलबॉल संघ, श्री मुश्ताक अली प्रधान फुटबॉल संघ, श्री डिकेश टंडन पैरा स्पोर्ट्स संघ, श्री प्रदीप जोशी टेबल टेनिस संघ, श्री किशोर कुमार रोलर स्केटिंग संघ, श्री प्रदीप कांटे सायकल पोलो संघ, श्री अनुप यदु नेटबॉल संघ, श्री रामप्रताप गुप्ता हैण्डबॉल संघ एवं श्री अख्तर खान बेसबॉल संघ उपस्थित थे।