बजट से पहले आज से देश में लागू हुए ये बड़े बदलाव…आप पर होगा सीधा असर

बजट से पहले आज से देश में लागू हुए ये बड़े बदलाव…आप पर होगा सीधा असर

बजट से पहले आज से देश में लागू हुए ये बड़े बदलाव…आप पर होगा सीधा असर

आज यानी 1 फरवरी को देश का आम बजट 2023-24 पेश होने वाला है. वित्त मंत्री सुबह 11 बजे लोकसभा में बजट पेश करेंगी. बजट में कई नए ऐलान किए जाते हैं, जो देश की जनता से जुड़े होते हैं. लेकिन बजट पेश होने से पहले आज से कुछ बड़े बदलाव हुए हैं. इनमें रसोई गैस के दाम से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियम तक शामिल हैं, जो सीधे आपके ऊपर असर डालने वाले हैं. आइए जानते हैं आज से लागू हुए 5 बड़े बदलावों के बारे में…

LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव नहीं
देश के लिए 1 फरवरी की तारीख बेहद खास है, जहां एक ओर Budget 2023 पेश होने जा रहा है, तो उससे पहले कई बड़े बदलाव लागू हो गए हैं. इनमें सबसे पहला और आम आदमी पर असर डालने वाला बदलाव है एलपीजी सिलेंडर की कीमत…हर महीने की पहली तारीख को गैस वितरण कंपनियां एलपीजी सिलेंडर के दाम में संशोधन करती है. हालांकि, इस महीने की पहली तारीख को LPG की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम बदले
अगर आप क्रेडिट कार्ड से किराए का भुगतान करते हैं तो ये बदलाव आपको झटका देने वाला है. आज यानी एक फरवरी से रेंट बाय क्रेडिट कार्ड के पेमेंट पर अब कार्ड होल्डर को कोई रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं मिलेगा. इसके क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किराए के भुगतान पर 1 प्रतिशत शुल्क देना होगा. ये नियम बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) के क्रेडिट कार्ड होल्डर्स पर 1 फरवरी 2023 से लागू हो गया है.

गाड़ी खरीदने के लिए ज्यादा खर्च
एक फरवरी 2023 से यात्री वाहन खरीदने के लिए ग्राहकों को ज्यादा जेब ढीली करनी होगी. खासतौर पर अगर आपने Tata Motors की गाड़ी खरीदने का प्लान किया है तो बता दें कंपनी ने पहले ही यात्री वाहनों के आईसीई पोर्टफोलियो के दाम में बढ़ाने का ऐलान कर दिया था, जो कि आज से प्रभावी हो गया है. इसके तहत अब टाटा मोटर्स की गाड़ियों के वैरिएंट और मॉडल हिसाब से कीमतों में 1.2 फीसदी की तेजी देखने को मिलेगी.

नोएडा में स्क्रैप पॉलिसी
अगर आप नोएडा में वाहन चलाते हैं और आपका वाहन 10-15 साल पुराना है, तो ये बदलाव आपसे जुड़ा हुआ है. दरअसल, 1 फरवरी 2023 से गौतमबुद्ध नजर में परिवहन विभाग स्क्रैपी पॉलिसी के तहत कार्रवाई शुरू करने जा रहा है. इसके तहत आज से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल वाहन कबाड़ हो जाएंगे. एनजीटी के आदेश के तहत जिन पुराने वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया गया था. अब ऐसे वाहनों को जब्त किया जाएगा.

सरकार बजट में करेगी कई ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 1 फरवरी 2023 को वित्त वर्ष 2023-24 का बजट (Budget 2023) पेश करेंगी. इस बजट में सरकार देश की वित्तीय सेहत का पूरा लेखा-जोखा पेश करने के साथ ही आम आदमी से लेकर खास आदमी तक के लिए बड़े ऐलान करेगी. पूरा देश की नजरें इस पर टिकी हुई हैं. लोगों को उम्मीद है कि बजट में सरकार आम आदमी को राहत देने वाले ऐलान कर सकती है.