27 और 28 जून को पुनः होगा सेमीनार का आयोजन

कोडिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए जिला प्रशासन की पहल
पंडित आर.डी. तिवारी स्कूल में आयोजित होगा
27 और 28 जून को पुनः होगा सेमीनार का आयोजन


रायपुर /जिले के युवतियों-महिलाओं का सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में कार्य करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अवसर प्रदान किया  जा रहा  है। जिला प्रशासन और नवगुरूकुल संस्था द्वारा 18 महीने निःशुल्क सॉफ्टवेयर इंजिनियर प्रोग्राम के लिए चयन किया जा रहा है। इसके लिए सेमीनार पं. आर. डी. तिवारी शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल, आमापारा में आयोजित किया गया था। यह सेमीनार 27 और 28 जून को सुबह 11 बजे पुनः आयोजित होगा।

चयनित अभ्यर्थी कोडिंग का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगें, जिससे सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकेंगे। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद न्यून्तम 20 हजार रूपये का वेतन की नौकरी मिल सकेगी। भविष्य में अमेजन, नेटवेस्ट, एप्प स्क्रिप, मैक्यूरी, एक्सेंचर जैसी मल्टीनेशनल कंपनियों में कार्य करने का अवसर मिल सकेगा।  शामिल होने वाली छात्राओं को लैपटॉप दिया जाएगा। यहां सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग प्रोग्रामिंग के साथ-साथ प्रशिक्षणार्थियों को इंग्लिश कम्यूनिकेशन और लीडरशिप भी सिखाई जाएगी। इस कोर्स के लिए बेरोजगारी भत्ता प्राप्त हितग्राहियों को भी प्राथमिकता दी जा रही है।