जनसंपर्क में जुटे पार्षद पद के उम्मीदवार , घनश्याम रक्सेल उर्फ बल्लू भाई,लोगों ने जताया भरपूर प्यार ,

जनसंपर्क में जुटे पार्षद पद के उम्मीदवार , घनश्याम रक्सेल उर्फ बल्लू भाई,लोगों ने जताया भरपूर प्यार ,

जनसंपर्क में जुटे पार्षद पद के उम्मीदवार , घनश्याम रक्सेल उर्फ बल्लू भाई,लोगों ने जताया भरपूर प्यार ,


रायपुर : चुनावी समर में सभी प्रत्याशी अपने – अपने प्रचार के लिये निकल चुके है, ऐसे में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर  में शहीद हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड क्र 35 भाजपा के पार्षद पद के लिए घनश्याम रक्सेल को उम्मीदवार घोषित किया है, नामांकन भरने के बाद वो जनसंपर्क में जुट गए हैं और उन्हें जनता का भरपूर सहयोग भी मिल रहा है, उनकी गिनती तेजतर्रार , मिलनसार , मृदुभाषी के रूप में होती है, रायपुर नगरीय निकाय चुनाव से पार्षद पद के लिये उनकी दावेदारी पहले से ही मजबूत मानी जा रहा थी, अब उन्होंने अपने प्रचार के अंतर्गत बुधवार की शाम  शहीद हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड क्र 35 के अंतर्गत भाटापारा -  फाफाडीह  पहुंची, उनके जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान भाजपा के पदाधिकारी - कार्यकर्ता मौजूद रहे हैं और उनके पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। 
बुधवार को भाजपा प्रत्याशी घनश्याम रक्सेल ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ जनसैलाब जनसंपर्क निकालकर अपनी मौजूदगी पार्षद प्रत्याशी रूप किया गया है, कट्टर हिन्दूवादी क्षबि होने के कारण इनकी काफी लोकप्रियता बनी हुई है। जनसंपर्क जनसैलाब में भाजपा के पदाधिकारी और हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए जगह – जगन घनश्याम रक्सेल उर्फ बल्लू भाई का स्वागत भी किया गया। 
पार्षद प्रत्याशी प्रत्याशी घनश्याम रक्सेल द्वारा पैदल ही हजारों की संख्या में जनसंपर्क जनसैलाब यात्रा निकली गई ,वैसे जगह-जगह वार्ड से भी लोग रैली में शामिल होते गए, वार्ड जनों और उनकी जरूरतों और तकलीफों को बेहद अच्छे से समझते है तथा जन-मानस घनश्याम रक्सेल के हिन्दुत्वादी छवि को भी प्रदर्शित करता है।