जनसंपर्क यात्रा जारी आशियां को मिल रहा जनसमर्थन

जनसंपर्क यात्रा जारी आशियां को मिल रहा जनसमर्थन

रायपुर न्यूज/ राजिम विधानसभा का दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटन के बाद अब प्रत्याशियों द्वारा गांव गांव में जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है जहां अपने वादे एवं लोकप्रियता से ग्रामीण मतदाताओं को साधने का काम किया जा रहा है गोगपा प्रत्याशी आशियां बानो भी लगातार जनसंपर्क अभियान के तहत सभी गांव में जाकर आम जनता से आरी छाप में बटन दबाकर विजय श्री दिलाने के लिए समर्थन मांगे जाने की अपील कर रही है गोगपा प्रत्याशी आशियां बानो  गांव में अपने समर्थकों के साथ पहुंच कर बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद लिया , प्रत्याशी आशियां बानो ने कहा कि मैं आप सभी पर विश्वास करती हूं जिसमें आप सभी आरी छाप में बटन दबाकर विजय बनाने का आशीर्वाद दें मालूम हो कि आशियां बानो लम्बे समय से पार्टी हित में एवं पार्टी से जुड़कर कार्य किया वहीं पार्टी ने आशियां के कार्य कलापों को देखते हुए पार्टी ने राजिम विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तय कर चुनाव में खडा किया है ।
गांव - गांव के हर घर में जाकर कर रहे हैं संपर्क गोगपा प्रत्याशी आशियां बानो अपने समर्थकों एवं महागठबंधन पार्टी बसपा के समर्थन से घर घर दस्तक देकर लगातार जनसंपर्क कर रही है बसपा के समर्थक एवं गोगपा कार्यकर्ताओं, तथा प्रत्याशी के परिचितों  द्वारा आशियां बानो को जिताने की अपील करते हुए लोगों को अवगत कराया जा रहा है वहीं आशियां बानो के समर्थन में काफी संख्या में लोगों का भीड़ जुटा रहा।