पार्षद पद के लिए ठक्कर बप्पा वार्ड क्र 17  से श्रीमती विधा शर्मा प्रबल दावेदार,

पार्षद पद के लिए ठक्कर बप्पा वार्ड क्र 17  से श्रीमती विधा शर्मा प्रबल दावेदार,

पार्षद पद के लिए ठक्कर बप्पा वार्ड क्र 17  से श्रीमती विधा शर्मा प्रबल दावेदार,


रायपुर न्यूज/  नगरीय निकाय चुनाव होने को है ज्ञात हो कि वार्ड क्र 17 ठक्कर बापा वार्ड से   कई सक्रिय कार्यकर्ता दोनों दलों से अपनी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं  परंतु इस क्षेत्र से प्रबल दावेदारों में से भाजपा से श्रीमती विधा शर्मा का नाम प्रथम चरणों में प्रबल दिखाई देता नजर आ रहा है। श्रीमती शर्मा जनहित में महिलाओं के हित में कार्य किया जाता रहा है वार्ड में निवासरत  महिलाओं के लिए लाभार्थी योजना का लाभ पहुंचाने एवं मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल सके हेतु महती जिम्मेदारी निभाते रही है ।   
श्रीमती शर्मा धार्मिकता में बढ़-चढ़ कर भागीदारी रहती है सामाजिक क्षेत्र में इनका नाम हर लोगों के जुबां पर रहता है श्रीमती विधा शर्मा हर जरूरत मंदों को शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने में सतत् निरंतर प्रयासरत रहते आ रहे हैं , वार्ड में श्रीमती शर्मा अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है जिसे लोग अपने हर कामो के लिए शर्मा मैम के मार्गदर्शन में चलकर अपने कामों का निस्तारण करते आते नजर आ रहे हैं सूत्रों अनुसार इस बार ठक्कर बापा वार्ड क्र 17 से पार्षद पद चुनाव के लिए अपनी आग्रह कर रहे हैं 
वर्तमान में ठक्कर बापा वार्ड क्र 17 से पार्षद चुनाव में प्रबल दावेदार नजर आ रही हैं।