पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का वादा है।

पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का वादा है।

रायपुर न्यूज/ पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की जनता मुझे चुनती है तो पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का वादा है।
गौरतलब हो कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी व बहुजन समाज पार्टी के महागठबंधन से दोनों ही पार्टियों की ताकत दुगुनी हो चुकी है दोनों ही पार्टियों की एक ही मुकाम वह यह कि अनुसूचित जाति, जनजाति, आदिवासी,हरिजन तथा ओबीसी बहुल्य के लोगों के हित में निरंतर विकास व अधिकारों को लेकर संघर्षरत है इसी कड़ी में विधानसभा चुनाव 2023 में महागठबंधन कर दोनों पार्टियों ने अपने अपने प्रत्याशीयों को चुनावी मैदान में उतारे हैं इसी क्रम में पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार भंते बुद्वघोष बोधि चुनावी मैदान में हैं बसपा उम्मीदवार भंते बुद्वघोष बोधि सामाजिक, धार्मिक, मृदुल भाषी व मिलनसार उम्मीदवार हैं मालूम हो कि कल 17 नवम्बर को दूसरे चरण का मतदान प्रदेश भर में होना है 2023 विधानसभा चुनाव के दौरान सभी राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार व निर्दलीय प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाने के लिए पश्चिम विधानसभा से कई प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं गोगपा व बसपा के महागठबंधन होने पर गोगपा के रायपुर संभाग अध्यक्ष फरीद कुरैशी ने जिम्मेदारी निभाते हुए बसपा उम्मीदवार भंते बुद्वघोष बोधि के चुनाव प्रचार प्रसार एवं पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की जनता से  बसपा उम्मीदवार भंते बुद्वघोष बोधि को हाथी छाप में बटन दबाकर विजय बनाने की अपील की है ज्ञात हो कि संभाग अध्यक्ष द्वारा निरंतर अनुसूचित जाति जनजाति आदिवासी ओबीसी के लोगों के हित में कार्य करते हुए उनके अधिकार, मूलभूत सुविधाएं दिलाने में अहम भूमिका रही है पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किए जाने को लेकर भी पत्रकारों संग धरना प्रदर्शन कर सरकार तक पत्रकारों की मांग को लेकर हर संभव खड़े रहे हैं संभाग अध्यक्ष ने कहा कि 15 साल भाजपा ने राज किया और वर्तमान में 5 कांग्रेस का सत्ता है मगर दोनों ने पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की जनता के विस्वास को तोडा है जिससे पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की जनता नाराज़ हैं वहीं जमीनी स्तर पर कार्य नहीं होने की बात कही है बसपा उम्मीदवार भंते बुद्वघोष बोधि ने कहा कि यदि पश्चिम विधानसभा क्षेत्र जनता मुझे चुनकर विधानसभा भेजती है तो  पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का वादा रहा साथ ही  पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की जनता दोनों पार्टियों से ऊब चुकी है पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की जनता बदलाव चाहती है और मुझे विश्वास है कि जो भी निर्णय जनता लेगी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को देखते हुए निःसंदेह, निसंकोच, निर्भीक होकर अपना बहुमूल्य योगदान देते हुए मतदान अवश्य करें,गोगपा के संभाग अध्यक्ष फरीद कुरैशी तथा महागठबंधन बसपा उम्मीदवार भंते बुद्वघोष बोधि ने जनता जनार्दन व पश्चिम विधानसभा क्षेत्र जनता से अपील करती है कि 17 नवम्बर को मतदान अवश्य करें, किसी प्रलोभन में ना आकर निष्पक्ष रूप से विधानसभा चुनाव में अपना बहुमूल्य समय देकर अपने मताधिकार का उपयोग कर मतदान कर देश प्रदेश की उन्नति में भागीदार बनें । जनता के नाम संदेश, अपील मतदान अवश्य करें, अपील मतदान अवश्य करें ,देश की उन्नति में भागीदार बनें।।  
            लोकतंत्र की सशक्त तस्वीर
           उंगली पर नीली लकीर ।।