पं, रामसखा उपाध्याय महाविद्यालय की प्राचार्या को विमन आइकन अवार्ड से सम्मानित किया गया

पं, रामसखा उपाध्याय महाविद्यालय की प्राचार्या को विमन आइकन अवार्ड से सम्मानित किया गया

पं,  रामसखा उपाध्याय महाविद्यालय की प्राचार्या को विमन आइकन अवार्ड से सम्मानित किया गया

 रायपुर न्यूज / पं रामसखा उपाध्याय महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ  शालीनी उपाध्याय को महिला दिवस 8 मार्च को वूमेन आइकन अवार्ड से सम्मानित किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत में पूजा अर्चना की गई छात्रों के द्वारा वेलकम सॉन्ग स्वागत गीतों से सभी अतिथियों का सम्मान किया गया कार्यक्रम संचालक  के रूप में डॉ जितेंद्र जी ने कार्यक्रम संचालित किया सर्वप्रथम पं रामसखा उपाध्याय एवं आईटीआई की प्राचार्यों डॉ शालिनी उपाध्याय को संस्था के सभी पदाधिकारी द्वारा  महिला आइकॉन पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया । प्राचार्य ने इस अवसर पर छात्रोंओ मार्गदर्शन करते हुए कहा कि आज आधुनिक युग में महिलाए  निरंतर अभ्यास,  प्रयास और लगन से किसी भी कठिन कार्य को संभव किया जा सकता है। महिला सशक्तिकरण में शिक्षा सामाजिक,  आर्थिक और राजकीय मूल्य पर ज्यादा ध्यान दिया  जाना चाहिए । साथ ही संस्था के संचालक डॉ पुष्पेंद्र उपाध्याय ने प्राचार्य को उनके कामों की तारीफ करते हुए उन्हें ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएं देते हुए अपने उद्बोधन में बताया कि  महिलाओं को आगे आना चाहिए वर्तमान में महिला विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम रोशन कर रही है अपनी पहचान बना रही है और अलग-अलग क्षेत्रो में अपना नाम , समाज का नाम , प्रदेश का नाम और देश का नाम गर्व  से ऊंचा कर रही है तथा सभी छात्रों को मेरी शुभकामनाए संस्था के अध्यक्ष,  सचिव और चेयरमैन ने भी महिलाओं को विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने , शिक्षा  महिलाओं के जीवन में अति महत्वपूर्ण है उन्हें अपने अधिकारों को समझने की कोशिश करनी चाहिए शिक्षा का लाभ अपने जीवन में इस्तेमाल करना चाहिए। महाविद्यालय के सभी छात्रों को आने वाले भविष्य में अपने अपने कॉलेज का नाम इसी तरह ऊंचा रखें आने वाले भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं समाज के विभिन्न पहलुओं पर गुणात्मक तरीके से अपनाना चाहिए।  इस अवसर पर शिक्षकों और छात्रों ने अपने-अपने विचारों को रखा । प्राचार्या ने छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रिम रहने को कहा। महिलाओं को शिक्षा, सामाजिक और आर्थिक तौर पर सशक्त  रहने को कहां।  कार्यक्रम समापन के दौरान समस्त छात्राओं ने आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में सफल बनाने के लिए भारी संख्या में छात्र छात्रों का समावेश रहा,महिला दिवस  कार्यक्रम में पं रामसखा उपाध्याय कॉलेज के संचालक डॉ पुष्पेंद्र उपाध्याय , अध्यक्ष मेजर नरेंद्र उपाध्याय , चेयरमैन श्री सुरेंद्र उपाध्याय , सचिव श्री शिवेंद्र उपाध्याय महाविद्यालय व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के शिक्षक  रवि बनसोडे प्राध्यापक डोलेश्वर केसरवानी प्राध्यापक चंद्रशेखर वर्मा प्राध्यापक मनोज सोनवानी प्राध्यापक दीपिका वर्मा प्राध्यापक आम्रपाली वासनीक प्राध्यापक सुष्मिता साहू प्राध्यापक केशव उपाध्याय , केतना चावडा वह समस्त छात्र और छात्राएं कार्यक्रम में भारी संख्या में मौजूद रहे।