पार्षद प्रत्याशी चुनावी, जनसंपर्क, प्रचार प्रसार अंतिम चरणों पर

पार्षद प्रत्याशी चुनावी, जनसंपर्क, प्रचार प्रसार अंतिम चरणों पर

रायपुर न्यूज / भारतीय जनता पार्टी पार्टी के प्रचंड पार्षद उमीदवार घनश्याम रक्सेल के चुनावी प्रचार प्रसार अत्यधिक महत्वपूर्ण रूप से प्रदर्शित नजर आ रही है भाजपा के तमाम कार्यकर्तागण सहित  भाटापारा फाफाडीह निवासियों द्वारा  चुनावी प्रचार प्रसार किया जा रहा है इसी क्रम में शहीद हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड क्र 35 के अंतर्गत भाटापारा / फाफाडीह में अपने वार्ड पार्षद प्रत्याशी घनश्याम रक्सेल के चुनावी प्रचार प्रसार में बडचड कर कार्य किया गया वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव जी ने अपने पार्टी के पार्षद प्रत्याशी घनश्याम रक्सेल के चुनावी प्रचार प्रसार में पहुंच निवासियों को जागरूकता पूर्वक अपने वार्ड पार्षद प्रत्याशी को जिताने प्रचार प्रसार किया गया भाजपा पार्षद प्रत्याशी के चुनाव प्रचार भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा निरंतर रूप से  जारी है भाजपा प्रत्याशी उम्मीदवार शहीद हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड क्र 35 के हर क्षेत्र र्अतंर्गत  अपनी उपस्थिति दर्ज कर पार्टी के पदाधिकारी /  कार्यकर्ता प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं, मालूम हो कि वार्ड प्रत्याशी घनश्याम रक्सेल द्वारा वार्ड निवासियों के जनहित कार्यों में बढ़-चढ़कर एवं मूलभूत सुविधाओं का लाभ दिलाने में सहायक के रूप में कार्य किया गया है जिससे वार्ड निवासियों का रूझान इस बार बदलाव कि स्थिति पैदा कर दी है वहीं शहीद हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड क्र 35 के निवासी अब बदलाव चाहती है विश्वशनीय सूत्रों अनुसार इस बार शहीद हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड क्र 35 में बदलाव की हवा चल पड़ी है हवा का रूख आगामी 15 तारीख चुनावी नतीजों में देखने को मिलेगा,आज शाम तक चुनावी प्रचार प्रसार किया गया नियमानुसार शाम 5 बजे चुनावी शोरगुल पर पाबंदी लग चुकी है वही पार्षद प्रत्याशी की चुनावी प्रचार प्रसार का अंतिम दिन रहा है जो थम चुकी है, अब देखना बाकी है कि कौन-कौन पार्षद प्रत्याशीयों का इतिहास अगले 15 फरवरी को देखते मिलेगा,