शहीद हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड क्र 35 में बदलाव की हवा चल रही है,  

शहीद हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड क्र 35 में बदलाव की हवा चल रही है,  

शहीद हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड क्र 35 में बदलाव की हवा चल रही है,  


रायपुर न्यूज / भारतीय जनता पार्टी के पार्षद प्रत्याशी घनश्याम रक्सेल शहीद हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड क्र 35  से चुनाव लड रहे हैं प्रत्याशी घनश्याम रक्सेल के समर्थन में चुनावी जनसंपर्क जोरो पर है दावा किया जा रहा है कि शहीद हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड क्र 35 में बदलाव की हवा चल रही है।
 
विश्वशनीय सूत्रों अनुसार पार्षद प्रत्याशी घनश्याम रक्सेल पहली बार पार्षद चुनाव जीत कर आ रहे हैं भाजपा प्रत्याशी के जीत हासिल पर निवासियों की मूलभूत सुविधाओं पर प्रमुख रूप से प्राथमिकता होगी शहीद हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड क्र 35 से  पार्षद पद से भाजपा के टिकट पर घनश्याम रक्सेल प्रत्याशी के तौर पर इलेक्शन लड़ रहे  घनश्याम रक्सेल के समर्थन में चुनावी जनसंपर्क जोरो से चल रही है वार्ड क्र 35 में विशेष कर आमजनों की मूलभूत सुविधाओ से वंचित क्षेत्रो के आमजनों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रथम प्राथमिकता रहेगी वहीं वार्ड क्र 35 में बदलाव की ब्यार चल रही है राजधानी हलचल टीम के ग्राउंड रिपोर्ट में नाम ना छापने की शर्त पर शहीद हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड क्र 35 के निवासियों ने कहा है कि हमारे वार्ड क्र 35 में चल रही बदलाव की हवा के झोंके से भाजपा प्रत्याशी जीत रहे हैं। 

  छत्तीसगढ़ रायपुर के शहीद हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड क्र 35 की जनता भाजपा सरकार द्वारा प्रदान की जा रही मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वार्ड निवासीगण इस बार भाजपा प्रत्याशी को जीता कर अपने वार्ड के पार्षद पद की जीत दिलाने में लगी हुई है वार्ड क्र 35 रायपुर में नगरीय निकाय चुनाव   में अपने भारतीय जनता पार्टी के पार्षद चुनाव का प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिसमें से भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता तथा वार्ड निवासियों द्वारा सक्रिय रूप से प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। वहीं इसी क्रम में भाजपा प्रत्याशी द्वारा शहीद हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड क्र 35 अंतर्गत मौदहापारा में जनसंपर्क यात्रा निकाली गई।