मस्जिद जमातियो ने एक राय होकर सर्वसम्मति एवं निर्विरोध मत होकर मत से मोहम्मद जुबेर खान को इदगाह भाटा मुतवल्ली पद पर

रायपुर न्यूज / छत्तीसगढ़ के रायपुर राजधानी के सुन्नी हनफी मुहम्मदी मस्जिद इदगाह भाटा गली नं 07 के मुतवल्ली पद के लिए जुमा की नमाज एवं शाम 07 बजे के करीब तमाम मस्जिद जमातियो ने एक राय होकर सर्वसम्मति एवं निर्विरोध मत होकर मत से मोहम्मद जुबेर खान को इदगाह भाटा मुतवल्ली पद पर नियुक्त कर फूल मालाओं से मुबारकबाद दी गई मालूम हो कि कुछ महिनों से उकत मस्जिद में जिम्मेदार मुतवल्ली पद रिक्त होने कि वजह से किसी ना किसी रूप से वाद विवाद कि स्तिथि उत्पन्न होने से समाज में विवाद कि स्तिथि पैदा हो रही थी जिसे तमाम मस्जिद के मुतवल्लीओ ने एक राय होकर ठोस कदम उठाते हुए एवं तमाम जमातियो के समर्थन में एक राय होकर एवं एकमत होकर सुन्नी हनफी मुहम्मदी मस्जिद ईदगाह भाटा गली नं 07 रायपुर छ ग के मस्जिद के मुतवल्ली पद पर मोहम्मद जुबेर खान को निर्विरोध मुतवल्ली चुना गया है, मोहम्मद जुबेर खान को मुतवल्ली चुनने के अवसर पर मुस्लिम समाज के तमाम जमातियो में हाजी वकील मामू , हाजी उस्मान खान, वकील अशर्फी,हाजी शनीउलला,हाजी मुशताख खोखर,जनाब मुख्तार अहमद, फरीद मोहम्मद कुरैशी, मोहम्मद करीम चौहान, अल्ताफ मेमन, फिरोज खोखर,शेख अनवर, नज़ीर अहमद, मोहम्मद रियाज, मोहम्मद जावेद,नदीम मेमन,शेख आजम , जावेद चौहान, शेख अकरम, दिलशाद खान, रियाज खान, एवं तमाम जमातियो ने मुबारकबाद एवं शुभकामनाएं दी गई है ।
दरअसल, विश्वशनीय सूत्रों अनुसार मुतवल्ली की रिक्त पदों पर वाद विवाद की स्थिति एवं समाज हित में कार्य ना होने को लेकर तथा चुनाव बगैर नियम विपरीत कार्यों पर समाजिक विरोध किया जा रहा था जिसे गंभीरता पूर्वक तमाम जमातियो ने समय रहते निर्णय लेते हुए सर्वसम्मति से निर्विरोध चुनाव कर मोहम्मद जुबेर खान को एक मत होकर मुतवल्ली चुना गया एवं मुतवल्ली चुने जाने पर फूल मालाओं से स्वागत किया गया है।