आयुष्मानकार्ड महाअभियान में आयें और अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों का
आयुष्मानकार्ड महाअभियान
★दिनांक 3 , 4, एवं 5 दिसंबर
★दिन मंगलवार,बुधवार ,गुरुवार
★समय-सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक
रायपुर न्यूज / जिला प्रशासन, रायपुर आप सभी से अनुरोध करता है कि आयुष्मानकार्ड महाअभियान में आयें और अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड और 70 एवं 70 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड निःशुल्क बनवाएं।
इसके लिए आप अपना आवश्यक दस्तावेज
राशनकार्ड और आधारकार्ड लेकर अपने नजदीकी च्वाइस सेंटर, समस्त शासकिय स्वास्थय संस्थानों एवं चिन्हांकित शिविरस्थल (समस्त वार्ड)में जाए और अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों का निःशुल्क आयुष्मानकार्ड पंजीयन करायें ।
संपर्क सूत्र - आयुष्मान कार्ड महा अभियान में शिविर स्थल के संबंध में अधिक जानकारी के लिए अपने वार्ड पार्षद, मितानिन, ज़ोन कार्यालय ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय या टोल फ्री नंबर 104 में संपर्क कर सकते हैं।
"आयुष्मानकार्ड बनाबो
5 लाख तक मुफ्त इलाज कराबो"