कलेक्टर जनदर्शन में ज़ोन क्रमांक 05 के कार्यशैली, अनियमितता व अवैध वसूली का मामला उजागर

कलेक्टर जनदर्शन में ज़ोन क्रमांक 05 के कार्यशैली, अनियमितता व अवैध वसूली का मामला उजागर

ज़ोन क्रमांक 05 का बड़ा कारनामा जोन अंतर्गत निवासी हैं परेशान
रायपुर न्यूज/ नगर पालिक निगम जोन क्र 05 में कई अनियमितता पाई जा रही है जिसे लेकर ज़ोन क्रमांक 05 सुर्खियों में रहा है ज़ोन 05 में पहले भी निविदा/ टेंडर घोटाला में सुर्खियां बटोर रही है वहीं जोन क्र 05 के कार्यशैली पर सवालिया निशान लग रहें हैं ज़ोन अंतर्गत आमजनों को काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है आमजन जोन 05 का चक्कर लगाते थक चूके है तब भी ज़ोन अधिकारी कर्मचारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है थकहारकर आमजन अपनी परेशानीयो को लेकर कलेक्टर जनदर्शन में अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए शिकायत, मांग आवेदन किया गया मालूम हो कि ज़ोन क्रमांक 05 अंतर्गत आमजन जोन अधिकारियों कर्मचारियों के कार्यशैली से काफी दुखी व परेशान हैं आवेदक विकास सोना ने जनदर्शन में आवेदन कर बताया कि ज़ोन अंतर्गत वामनराव लाखे वार्ड क्र 66 वृंदावन नगर, उड़िया बस्ती, कुशालपुर में नाली निर्माण 14 साल पहले किया गया जो आज वर्तमान में जर्जर हालत में है जिससे दो साल में 14 बार जोन अधिकारियों कर्मचारियों को आवेदन कर नाली निर्माण की मांग रखी गई परन्तु जोन अधिकारियों की उदासीनता की वजह से छोटा सा नाली निर्माण कराने में आनाकानी किया जा रहा है ज़ोन से संबंधित प्रदीप मिश्रा ने कलेक्टर के समक्ष जोन अंतर्गत कुबेर विहार प्रोफेसर कालोनी में नाली चेम्बर् खुला होने से आमजन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं तथा मवेशी, जानवर खुले नाली में गिरते पाए जाने से नाली चेम्बर् निर्माण कार्य को लेकर आवेदन किया है मालूम हो कि कलेक्टर जनदर्शन में जोन क्रमांक 05 की लापरवाही कहें या कार्य में कार्य में पाई जा रही अनियमितता चूंकि कलेक्टर जनदर्शन में अधिकतर शिकायत, मांग पत्र आवेदन जोन क्र 05 के कार्यशैली को लेकर किया गया मुरारी पटेल ने जनदर्शन में ज़ोन / खाद्य विभाग अधिकारियों कर्मचारियों पर सवालिया निशान लगाते हुए स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने को लेकर शिकायत की गई तो वहीं जीतू बाबर ने नगर निगम जोन के कर्मचारियों द्वारा अवैध वसूली को लेकर पुनः शिकायत आवेदन कर कार्यवाही किए जाने को लेकर शिकायत की गई जीतू ने बताया कि ज़ोन क्रमांक 05 के कर्मचारी सुनील नायक द्वारा अवैध वसूली किए जाने को लेकर ज़ोन अधिकारियों को अवगत कराया गया पंरतु अवैध वसूली किए जाने को लेकर किसी प्रकार कार्यवाही ना किये जाने से यह प्रतीत होता है कि ज़ोन कमिश्नर के संरक्षण में अवैध वसूली का कारोबार फल फूल रहा है।
देखना बाकी है कि कलेक्टर जनदर्शन में कि गई शिकायत पर ज़ोन क्रमांक 05 में पाई जा रही अनियमितता, अवैध वसूली, निविदा/ टेंडर घोटाला पर जांच कर क्या कार्यवाही करतीं हैं।