फरार आरोपीयों को खमतराई पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफतार, निकाला जुलूस

फरार आरोपीयों को खमतराई पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफतार, निकाला जुलूस

अपराधियों पर नकेल कसने, अपराधियों पर लगाया जा रहा लगाम,वही दुसरी ओर बदमाशों ने भनपुरी क्षेत्र उत्पात मचाने वाले अपराधियों की निकाली गई जुलूस।

रायपुर न्यूज/ खमतराई थाना क्षेत्र भनपुरी में हुए घटनाक्रम में शामिल सभी आरोपीयों को खमतराई पुलिस ने तत्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर जुलूस निकाला गया जिसमें दहशतगर्दीयो का आंतक खत्म किया जा सके  मालूम हो कि अपराधों पर नकेल कसने सहित सुरक्षा व शांति व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अपने – अपने थाना क्षेत्रों के सक्रिय गुण्डा/निगरानी बदमाशों, अपराधिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों, चाकू लेकर घुमने वालों, अड्डेबाजी करने वालो सहित उपद्रवी लोगों पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।

कल शाम भनपुरी में  युवकों द्वारा जमकर उत्पात मचाया लाठी डंडों से लैस 30/35 के करीब युवकों ने उत्पात मचाते हुए कई वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की इस घटनाक्रम से भनपुरी क्षेत्र में माहौल गरमा गया घटनाक्रम से व्यथित स्थानीय निवासियों ने थाना खमतराई पहुंच कर घटना को लेकर विरोध जताया थाना खमतराई पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्वरित कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफतार किया था पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस घटनाक्रम के मुख्य आरोपी पंकज कुशवाहा और इंद्रजीत सिंह को साइबर सेल व खमतराई पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया सूत्रों के अनुसार दोनों आरोपी शहर से बाहर भागने की फिराक में थे जिसे थाना खमतराई पुलिस व साइबर सेल के तत्वरित कार्यवाही से आरोपीयों के भागने से पहले ही धर दबोचा अन्य आरोपीयों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया तथा अन्य पुलिस गिरफत में आएं अपराधियों की जुलूस निकाली गई , थाना खमतराई पुलिस ने सभी आरोपीयों के खिलाफ धारा 147,294,323,427,452,506(B) के तहत अपराध दर्ज किया गया।