पीड़ित महिला की खबर लगाने पर ठेकेदार अर्जुन बघेल द्वारा मोबाइल वाटसाप दिया जा रहा धमकी तथा किया जा रहा अशब्दो का प्रयोग
पीड़ित महिला की खबर लगाने पर ठेकेदार अर्जुन बघेल द्वारा मोबाइल वाटसाप दिया जा रहा धमकी तथा किया जा रहा अशब्दो का प्रयोग
रायपुर न्यूज / रायपुर शहर के पीड़ित बुजुर्ग महिला के भवन निर्माण को लेकर 3 लाख रुपए लेने के बाद कुछ काम कर घुमाएं जाने तथा रकम वापस नहीं करने को लेकर पीड़ित बुजुर्ग महिला ने पुलिस अधीक्षक के समकक्ष लिखित शिकायत किए जाने एवं मीडिया में खबर लगने पर आरोपी ठेकेदार अर्जुन बघेल (एस बी कंस्ट्रक्शन लोधीपारा चौक सी बी वर्मा हाउस शाप नं,02 रायपुर) के द्वारा पीड़ित बुजुर्ग महिला को मोबाइल फोन कर तथा मैसेज कर परेशान किया जा रहा है साथ ख़बर लगाने वाले वेब पोर्टल न्यूज कर्मी को भी धमकी देने के साथ साथ मोबाइल वाटसाप पर अशब्दों का प्रयोग किया जा रहा है ऐसे में बुजुर्ग महिला और भी अत्यधिक रूप से परेशान हो रही है परेशान होकर बुजुर्ग पीड़ित महिला ने पूर्व में किए गए शिकायत पत्र पर समस्त दैनिक समाचार पत्र तथा वेब न्यूज पोर्टल पर खबर लगाने कि अनुरोध किया गया जिससे ठेकेदार द्वारा किए जा रहे कारनामें जनता व पुलिस के सामने उजागर हो सकें, पीड़ित महिला के मोबाइल वाटसाप पर ठेकेदार द्वारा किए गए मैसेज कि फोटो भेजी गई है जिससे ठेकेदार पर लग रहें आरोप कि प्रमाणिता हो सकें, साथ ही मीडिया में खबर लगने पर मीडियाकर्मी के मोबाइल पर भी ठेकेदार द्वारा अशब्दों का प्रयोग किया गया जिसकी प्रमाणिकता भी हों रहीं हैं पीड़ित महिला का आरोप है कि संबंधित क्षेत्र मुजगहन थाना पुलिस पीड़ित महिला की शिकायत पर संज्ञान नहीं लेने व अत्यधिक परेशान होने की वजह से अपनी पीड़ा पुलिस अधीक्षक से दिनांक 26/09/2024 को की गई पीड़ित बुजुर्ग महिला श्रीमती छबिरानी मण्डल उम्र 66 वर्ष का आरोप है कि वह पटेलपारा महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड फुंदुर ढिहरी अंबिकापुर जिला सरगुजा छ ग निवासी हैं बी एड कालेज की प्राचार्या के पद से सेवानिवृत्त हुई है तथा गोल्फ ग्रीन ग्राम - सेजबहार रायपुर छ ग में 2500 वर्गफूट जमीन (प्लाट) खरीदी है उक्त जमीन पर राजश्री बिल्डर एंड डेवलपर - आफिस नं,415 चौथी मंजिल गोल्डन ट्रेड सेंटर न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर के रसपाल सिंह बागड़ियां से प्लाट पर भवन निर्माण कराने एग्रीमेंट किया गया जिस पर बागड़ियां से 12 लाख 70.000 हजार रू रकम बैंक अकाउंट से दिया गया है बिल्डर बागड़ियां द्वारा उक्त जमीन पर नींव तक कार्य कर बाकी पैसे लेकर ग़ायब हो गया पीड़ित बुजुर्ग महिला द्वारा फोन से संपर्क करने पर आना-कानी किया जाता रहा है साथ ही मकान निर्माण कार्य भी छोड़ दिया गया कुछ दिनों बाद बागड़ियां ने अपना फोन भी बंद कर दिया परेशान होकर पीड़ित महिला ने थाना मुजगहन में शिकायत कि गई तत्पश्चात बागड़ियां ने एस बी कंस्ट्रक्शन लोधीपारा चौक सी बी वर्मा हाउस शाप नं,02 रायपुर के ठेकेदार अर्जुन बघेल से संपर्क कराकर मेरे जमीन की अधुरी निर्माण कार्य करने के लिए एग्रीमेंट कर 3 लाख रुपए लिया गया जिससे ठेकेदार अर्जुन बघेल द्वारा 50 हजार रू तक का कार्य कर छोड़ दिया गया अर्जुन बघेल को पीड़ित बुजुर्ग महिला द्वारा फोन कर निर्माण कार्य करने को कहने पर टालमटोल किया जा रहा है पीड़ित बुजुर्ग महिला का आरोप में कहना है कि मेरे जमीन पर निर्माण कार्य दोनों व्यक्तियों द्वारा ना कर रकम लेकर धोखाधड़ी किया गया धोखाधड़ी होने पर जब थाना मुजगहन में शिकायत कि गई तब थाना मुजगहन पुलिस द्वारा किसी भी स्तर पर मेरी शिकायत को संज्ञान नहीं लिए जाने तथा दोनों व्यक्तियों बिल्डर रसपाल सिंह बागड़ियां एवं ठेकेदार अर्जुन बघेल द्वारा मामले को रफा-दफा करने की आंशका होने पर पीड़ित बुजुर्ग महिला द्वारा अपनी शिकायत को लेकर पुलिस अधीक्षक से कि गई तथा आरोप लगाया कि दोनों व्यक्तियों ने धोखाधड़ी व दी गई रकम को गबन किया गया है तथा मेरी शिकायत पर उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने एवं थाना मुजगहन पुलिस को आदेशित किया जाए जिससे मुझे न्याय मिल सके,
पीड़ित बुजुर्ग महिला श्रीमती छबिरानी मण्डल ने बताया कि वह निरंतर रूप से न्याय पाने तथा आरोपियों से अपना रकम वापस दिलाने तथा शिकायत पर उचित कानूनी कार्यवाही किए जाने को लेकर दर दर भटक रही है देखना अब यह बाकी है कि ठेकेदार द्वारा किए जा रहे ऐसे गलत कारनामें पर पुलिस कब तक गिरफ्तारी कर कानूनी कार्यवाही करती है।