श्रीमद् भागवत कथा शुभारंभ,निकाली गई कलश यात्रा।

श्रीमद् भागवत कथा शुभारंभ,निकाली गई कलश यात्रा।
रायपुर न्यूज / रायपुर छत्तीसगढ़ के शिवानंद नगर सेक्टर 03 झंडा चौक के श्री राधारानी महिला समिति द्वारा श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह महोत्सव का शुभारंभ किया गया, भगवान श्री कृष्ण बांके बिहारी जी के असीम कृपा से शिवानंद नगर रायपुर छ, ग की पावन धरा पर आचार्या - किशोरी चारूलता जी के श्रीमुख से ब्रज संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का प्रवचन रखा गया है।
कार्यक्रम दिनांक 24/1/25 शुक्रवार - वेदी पूजन, गोकर्ण महात्म भागवत कथा प्रारम्भ, दिनांक 25/1/25 शनिवार - कपील ध्रुव जड़ भरत प्रसंग,शिव पार्वती विवाह, दिनांक 26/1/25 रविवार - नरकों का वर्णन,अनामील, प्रहलाद चरित्र, दिनांक 27/1/25 सोमवार - गजद्वार वामन, समुंद्र मंथन, श्रीराम - श्रीकृष्ण अवतार, दिनांक 28/1/25 मंगलवार - ब्रजलीला,कंशवध, श्रीकृष्ण - रूखमणी विवाह, दिनांक 29/1/25 बुधवार - राजा वृग पोॾक , सुदामा -चरित्र कथा, तथा दिनांक 30/1/25 गुरूवार - परिक्षित मोक्ष , तुलसी वर्षा,चंदोत्री,हवन - पूर्णाहुति, प्रसादी वितरण सुनिश्चित किया गया है।
भागवत कथा शुभारंभ में कलश यात्रा शिवानंद नगर झंडा चौक से नगर भ्रमण कर भागवत कथा स्थल पर संपन्न हुई,कलश यात्रा में काफी संख्या में महिला श्रद्धालु पीले वस्त्र धारण कर व सिर पर कलश रख कर शामिल हुईं, कथा शुभारंभ से पूर्व बताया गया कि श्रीमद् भागवत कथा ऐसी कथा है जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है इसलिए जहां भी श्रीमद् भागवत कथा होती है इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृतियों से खत्म होकर सकारात्मक उर्जा से सशक्त हो जाता है साथ ही कथा की सार्थकता तभी सिद्ध होती है जब इसे हम अपने जीवन और व्यवहार में धारण करें एवं श्रीमद् भागवत कथा के श्रावण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है।
इस शुभ अवसर पर कथा वाचिका - आचार्या किशोरी चारूलता जी, ग्राम करमतरा (जालबांधा) मार्गदर्शी - मानल मंजनी भागवत मधुकर पं भुनेश्वर महाराज जी,परायणकर्ता पं शुभानंद जी महाराज एवं आयोजक श्री राधारानी महिला समिति व समस्त शिवानंद नगरवासियों द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।