महासमुंद जिले में बदलाव की हवा चल रही है, टीकम नागवंशी
महासमुंद जिले में बदलाव की हवा चल रही है, टीकम नागवंशी
रायपुर महासमुंद न्यूज / गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के बिन्द्रानवागढ़ जिलाध्यक्ष एवं बस्तर लोकसभा प्रत्याशी टीकम नागवंशी ने पार्टी लोकसभा प्रत्याशी फरीद मो,कुरैशी के समर्थन में आयोजित सभा एवं चुनावी जनसंपर्क को संबोधित करते हुए दावा किया कि महासमुंद जिले में बदलाव की हवा चल रही है।
महासमुंद जिले में हमारे प्रत्याशी जीत रहे हैं गोगपा प्रत्याशी के जीत हासिल पर आदिवासियों के मूल अधिकारों की रक्षा करना प्रथम प्राथमिकता होगी जिला महासमुन्द से लोकसभा सीट से गोगपा के टिकट पर फरीद कुरैशी प्रत्याशी के तौर पर इलेक्शन लड़ रहे फरीद कुरैशी के समर्थन में आयोजित की गई जनसभा एवं चुनावी जनसंपर्क को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष टीकम नागवंशी ने कहा है कि जिले में विशेष कर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में बदलाव की ब्यार चल रही है, जिसके चलते अन्य दलों के नेता लगातार गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में शामिल हो रहे हैं नागवंशी ने कहा है कि महासमुन्द ज़िले में चल रही बदलाव की हवा के झोंके से हमारे प्रत्याशी जीत रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनावी पोस्टर से कई राजनीतिक एवं उसके प्रत्याशी का नाम गायब हो रहा है। मतदान के दिन जब वोट पड़ेंगे तो मतदाताओं द्वारा कई नदारत हो जाएंगे,
जिलाध्यक्ष ने कहा है कि अभी तक गोगपा आदिवासियों के मूल अधिकारों के संबंध में अधिकार के हित में चल रहा है। छत्तीसगढ़ में किसी भी पार्टी की सरकार आदिवासी लोगों को के मूल अधिकारों के साथ खेल रही है अपनी वाहवाही लूटने के प्रयास कर रही है। बिंद्रानवगढ गरियाबंद जिला के मैनपुर विकासखंड अमली पदार विकासखंड देवभोग विकासखंड के ग्राम पंचायत में अपने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का लोकसभा चुनाव का प्रचार प्रसार किया गया जिसमें से टीकम नागवंशी जिला अध्यक्ष गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिला गरियाबंद के तत्वाधान में श्री डोमार सिंह मरकाम ब्लॉक अध्यक्ष एवं श्री रामेश्वर मरकाम ब्लॉक उपाध्यक्ष एवं रूपेंद्र सॉरी ब्लॉक अध्यक्ष श्री प्रशांत सेनटीकम नागवंशी जिला अध्यक्ष गोंडवाना गणतंत्र पार्टी गरियाबंद श्री डोमार सिह मरकाम, अध्यक्ष अमलीपदर, श्री रामेश्वर मरकाम, सिहारलटी, श्री परसांतजी सेन अमलीपदर, सदस्य,श्री नवीन महलीक सदस्य, श्री आधार सिह नागेश खजुरपदर देवभोग श्री रूपेंद्र सोरी अध्यक्ष सिहारलटी आदि क्षेत्रों में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कार्यकर्ता सक्रिय रूप से प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं।