राजिम विधानसभा प्रत्याशी आशियां बानो को मिल रहा आशीर्वाद

राजिम विधानसभा प्रत्याशी आशियां बानो को मिल रहा आशीर्वाद

गोगपा प्रत्याशी आशियां बानो का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी, घर घर पहुंच लिया गोगपा के पक्ष मे मतदान करने लोगो से लिया आशीर्वाद ।
एक ओर अन्य दलों की प्रचार प्रसार चुनाव प्रक्रिया चल रही है वहीं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी आशिया बानो का धुंआधार जनसंपर्क अभियान से विरोधियों के होश उड़े हुए हैं  जनसमर्थन आशीर्वाद यात्रा ने विरोधी दलों की मुश्किल और भी बढ़ा दी है।जो लगातार ग्रामीण 
क्षेत्रों में अपने जनसंपर्क अभियान के माध्यम से जन जन तक पहुंच गोगपा के पक्ष में मतदान करने उनका आशीर्वाद प्राप्त कर रही है।इसी तारतम्य में उन्होंने राजिम विधानसभा क्षेत्र  सघन जनसंपर्क करते हुए लोगो को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की रीति नीति से अवगत कराते हुए गोगपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई।बताना लाजमी होगा कि गोगपा द्वारा किसानों के हितों को मद्देनजर रखते हुए धान की कीमत 4000  रुपए प्रति क्विंटल करने की घोषणा की गई है। महागठबंधन बसपा और गोगपा द्वारा अन्य वादों के साथ धान मूल्य वृद्धि की बात घोषणा पत्र में की जा रही है।जिसे लेकर लोग आश्वशत नजर आ रहे है।

विरोधियों की बढ़ रही मुश्किलें
गौरतलब हो आशिया बानो के लगातार गोगपा, बसपा की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए गोगपा के पक्ष में मतदान करने जनता से आशीर्वाद प्राप्त कर रही है।वही इस अभियान में बसपा के सक्रिय कार्यकर्ता एन डी मार्कंडेंय,द्वारा  जनसंपर्क यात्रा में गोगपा के घोषणा पत्र को गांव ,गरीब,युवा किसान,सियान के हितों में किए गए वादों का भी प्रतिषाद मिल रहा है।इसके अलावा आशियां बानो की सहजता एवम सरलता भी लोगो को भा रही है।जिसे लेकर उनके जनसंपर्क यात्रा पर न केवल लोग उनका स्वागत सत्कार कर रहे है।बल्कि उनकी मिलनसारिता की लोग मुक्तकंठ से प्रशंसा भी कर रहे है।
 जनसंपर्क अभियान यात्रा में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता गण तथा महागठबंधन बसपा के तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता
जनप्रतिनिधी सहित अन्य गणमान्य नागरिकों एवम भारी संख्या में ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही है।