विष्णु के सुशासन का असर / ...जब सेवती को कार्ड के साथ मिला राशन तो खिल उठी

रायपुर न्यूज / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में नए राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं। धरसींवा के गोमची ग्राम श्रीमती सेवती निषाद ने भी नए राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था, लेकिन काफी समय तक उनके हाथों में राशन कार्ड नहीं मिल रहा था। इस वजह से राशन नहीं मिलने की चिंता सताने लगी। इसी दौरान श्रीमती निषाद ने जिला प्रशासन के जनसमस्या निवारण काॅल सेंटर में फोन की और अपनी समस्या दर्ज कराई। तभी उनकी समस्या को दर्ज करने के बाद संबंधित विभाग को दी गई और तत्काल मदद की प्रक्रिया शुरू की गई। आज उनके घर पर उन्हें नया राशन कार्ड दिया गया और राशन दुकान से राशन भी उपलब्ध हो गया है। आवेदक श्रीमती निषाद काफी प्रसन्न है और उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार भी जताया।