शिवांश इंटरनेशनल स्कूल में सजा संस्कृति का उत्सव।

शिवांश इंटरनेशनल स्कूल में सजा संस्कृति का उत्सव।

शिवांश इंटरनेशनल स्कूल में सजा संस्कृति का उत्सव।

रायपुर न्यूज / काठाडीह स्थित शिवांश इंटरनेशनल स्कूल में आठवे वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अजय कुमार आई पी एस  (CSP) सिविल लाइन रायपुर, विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती पद्मिनी शर्मा सचिव शिवांश ग्रुप ऑफ स्कूल,विशिष्ट अतिथि रूप में शिवांश ग्रुप ऑफ स्कूल की संस्थापक सदस्य श्रीमती उषा शर्मा,स्वर्गीय शिव कुमार शर्मा शिव शिक्षण समिति के अध्यक्ष आकाश शर्मा, शिवांश इंटरनेशन स्कूल राजिम के डायरेक्टर चित्रकान्त शर्मा, शिवांश इंटरनेशनल स्कूल रायपुर के सहायक निदेशक शुभम त्रिपाठी, शिवांश इंटरनेशनल स्कूल कुंरा धरसींवा की प्राचार्या सु.श्री हिमांशी शर्मा की उपस्थिति रही, कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवांश इंटरनेशनल स्कूल रायपुर की प्राचार्या श्रीमती दीपाली त्रिपाठी द्वारा की गई , मुख्य अतिथि श्री अजय कुमार जी ने बच्चो को समाज का संसाधन बताया उन्होंने कहा कि बच्चो को सजग व शिक्षा प्रदान कर के समाज को नशे, सोशल फ्रॉड जैसी कुरीति से बचाया जा सकता है , शुभम त्रिपाठी जी ने पालको से बच्चो के प्रति सजग रहने की एवं एक आदर्श व्यक्तित्व समाज को सौंपने की अपील की, स्कूल की प्राचार्या श्रीमती दीपाली त्रिपाठी जी ने विद्यालय के वार्षिक रिपोर्ट को पालको के समक्ष प्रस्तुत किया  उन्होंने बच्चो की उपलब्धियां  विधालय द्वारा मिलने वाले अवसरों  और शत प्रतिशत रिजल्ट का वर्णन किया बच्चो द्वारा क्लासिकल डांस, नागस डांस, राधा कृष्ण लीला, घुमर डांस, कालभैरव डांस का प्रदर्शन किया गया, बच्चो द्वारा डांस के माध्यम से अब्दुल कलाम जी एवं रतन टाटा जी को श्रद्धांजलि दी गयी, बच्चो द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, राजकीय गीत, व रामायण गीत प्रस्तुत किया गए, इस कार्यक्रम में 1000 से अधिक बच्चे तथा 2500 से अधिक पालको ने अपनी उपस्थित रहे हैं।