गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संस्थापक पेनवासी स्व श्री हीरा सिंह मरकाम की 82 वीं जयंती मनाई गई।

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संस्थापक पेनवासी स्व श्री हीरा सिंह मरकाम की 82 वीं जयंती मनाई गई।

रायपुर न्यूज/ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संस्थापक पेनवासी स्व श्री हीरा सिंह मरकाम की 82 वीं जयंती मनाई गई।
 गोंगपा के प्रदेश कार्यालय जोरापारा रायपुर व रायपुर संभाग अंतर्गत जिलों में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संस्थापक गोंडवाना रत्न समग्र मेंगोंडवाना जागृति के पुरोधा पेनवासी दादा हीरा सिंह मरकाम / पूर्व विधायक पालीताना खार (मध्य प्रदेश  विधानसभा ) की जयंती प्रदेश कार्यालय में रायपुर जिलाध्यक्ष प्रकाश नारायण शुक्ल के नेतृत्व में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी एकत्रित होकर स्व श्री हीरा सिंह मरकाम के  चित्र पर माल्यार्पण कर उनके संघर्ष को याद करते हुए उनसे प्रेरणा लेने का संकल्प लिया गया वहीं संभाग अध्यक्ष निर्देशन पर संभाग स्तरीय जिलों में भी पेनवासी दादा हीरा सिंह मरकाम की जंयती मनाया गया तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश के गरीब मजदूर वंचित वर्ग को संबल प्रदान करते हुए सतत संघर्ष करने का संकल्प लिया गया है। मालूम हो कि 14 जनवरी 1942 को दादा हीरा सिंह मरकाम जी का जन्म बिलासपुर जिले के तीवरता गांव के खेतिहर मजदूर किसान के घर हुआ था वर्तमान में यह ग्राम कोरबा जिले में आता है उनकी प्राथमिक शिक्षा गांव में हुई एवं उच्च शिक्षा उपरांत बड़े संघर्षों से एलएलबी की शिक्षा पूर्ण कर शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं देते हुए अपने समाज व आदिवासियों के संघर्ष करने की प्रेरणा ने इनको जनता ,समाज सेवा रूप में संघर्ष करने प्रेरित हो 1980 में पहली बार विधायक चुनकर मध्य प्रदेश विधानसभा में पहुंचे व 13 जनवरी 1991 में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की स्थापना की गई, स्व श्री हीरा सिंह मरकाम के 82 वीं जंयती कार्यक्रम  में  प्रदेश महासचिव अजय चकोले ,प्रदेश प्रवक्ता लाल बहादुर यादव ,महिला मोर्चा की प्रिया शर्मा शर्मा, रायपुर संभाग अध्यक्ष फरीद कुरैशी ,जिला अध्यक्ष बाबा शुक्ला (प्रकाश नारायण शुक्ल ) ,युवा मोर्चा के सुमित थापा ,स्टूडेंट यूनियन के मिलेश्वर ध्रुव आदि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कार्यकर्ता , पदाधिकारी उपस्थित रहे ।