चल पड़ा बुलडोजर,अब बुलडोजर के निशाने पर ज़ोन नगर निगम ।
रायपुर, न्यूज/ निकल चुका बुलडोजर जी हां विधायक बृजमोहन अग्रवाल के निर्देश पर अमल चालू हो गया है। रायपुर में अब एक शहर - एक कानून लागू हो चुकी है पुलिस सड़क पर उतरकर ऐसे कुछ विशेष वार्ड जहां की दुकानें रात भर खुली रहती थी शोरगुल किया करते थे पर अब नियमों के तहत तय समय सीमा में बंद करा दी जा रही है। मालूम हो कि रायपुर शहर के बीच बैजनाथ पारा जो रात भर खुला रहता था, शोर हंगामा किया जाता था अब 10 बजे बंद करा दिया जा रहा है ।
इसकी खूब चर्चा हों रही है यहां के जागरूक और अमन पसन्द लोगों की शुरू से मांग की जा रही थी शो अब पुरा होते दिखाई दे रही है । सूत्रों के अनुसार यहां कुछ दुकानें खासकर, नशा बेचने व परोसने वाली दुकान,पान ठेले, होटल के आड़ में कई प्रकार के नशीले पदार्थ आदि सहित अवैध कार्य किया जानें की खुब चर्चा में रही है। भाजपा की सरकार आते ही दक्षिण विधानसभा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के निर्देश के बाद हरकत में आई पुलिस ने बैजनाथ पारा में देर रात तक खुली रहने वाली दुकानें बंद कराना शुरू कर दिया भाजपा सरकार सुनिश्चित होने के बाद रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल एक्शन में आ गए है। अपनी नई का आगाज वे धमाकेदार अंदाज में कर रहे हैं। कल रात उनके निर्देश पर देर रात तक खुलने वाली बैजनाथ पारा और बैजनाथपारा अंतर्गत दुकानों को पुलिस द्वारा रात 10:30 बजे ही बंद करा दी गई।
विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने साफ कह दिया है कि रायपुर शहर में अब गुंडाराज नहीं कानून का राज चलेगा।
गुंडागर्दी करने वाले, अवैध रूप से नशें के सौदागर, तथा आम नागरिकों को परेशान करने वाले सलाखों के पीछे जाएंगे।
कांग्रेस राज में रायपुर के छोटा पारा और बैजनाथ पारा एक तरह से अपराधियों का गढ़ बन गया था।
यहां की दुकानें देर रात तक गुलजार रहती थी। ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस सरकार के सबसे ताकतवर लोगों का यह इलाका था, यहां उनके गुर्गों की धमक थी।
बेखौफ अपराधियों का यह ठिकाना रहता था। इस वजह से क्षेत्र की आम जनता त्रस्त थी। उनकी शिकायतों को कांग्रेस सरकार के दबाव में पुलिस नजर अंदाज करती थी। बृजमोहन अग्रवाल ने भी इस गंभीर विषय पर कई दफा पुलिस प्रशासन के समक्ष अपनी आपत्ति जताई थी। किंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई ।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भाजपा की सरकार में लोगों की सुरक्षा का ख्याल रखना हमारा पहला कर्तव्य है। बीते 5 वर्षों में रायपुर शहर सहित संपूर्ण प्रदेश में अपराध बढ़े हैं। इन बढ़े अपराधों को रोककर लोगों के मन में सुरक्षा का भाव पैदा करना बेहद जरूरी है।
चौपाटी पर चला बुलडोजर ज्ञात हो कि मोतीबाग प्रेस क्लब के सामने सालेम स्कूल से लगकर मुख्य सड़क के सामने अवैध रूप से चल रही चिकन मटन बिरयानी चौपाटी दुकानों पर निगम का बुलडोजर चल पड़ा है यहां खुले में मटन बिरयानी दुकान अवैध रूप से चलाईं जाती थी आमतौर आमजनों को काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ता था खासकर स्कूली बच्चों को इसका सामना करना पड़ता था सूत्रों अनुसार कहा जाता है कि नगर निगम में कई बार मौखिक रूप से शिकायत करने पर निगम प्रशासन मूकदर्शक बनी रही किसी प्रकार प्रशासनिक कार्यवाही नहीं किया गया अब जब भाजपा की सरकार बन चूंकि है तो आमजनों की गंभीर समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करते आमजनों को राहत पहुंचाने में अहम रोल अदा किया जा रहा है। आमजनों की सुनी जाए तो कहां जाता है कि भाजपा की सरकार में अपराध मुक्त छत्तीसगढ़ रहा है कांग्रेस की सरकार में आए दिन अपराध का ग्राफ बढ़ता गया जिसे कांग्रेस सरकार संभालने निरंकुश नजर आई है।
वहीं नगर निगम के जोनो में बड़ा भ्रष्टाचार किया गया है सबसे बड़ा भ्रष्टाचार टेंडर घोटाला है जहां एक ओर अलग - अलग ज़ोन स्तर पर ठेका/ टेंडर निविदा देकर शासकीय मद राशि किन किन ठेकेदारों को किया गया है उसकी जानकारी तथा टेंडर निविदा लिए गए ठेकेदारों कि जानकारी ज़ोन स्तर पर ही नहीं है। शायद अब अगला बुलडोजर नगर निगम के समस्त जोनो पर चलना दिख रहा है,भाजपा की बुलडोजर में कौन कौन ज़ोन अधिकारी दबते नज़र आएंगे यह देखना बाकी है।