सुसाइड नोट में परिवार को परेशान न करने की बात :
रायपुर न्यूज/ तेलीबांधा निवासी नीरज कमरानी ने सूदखोरों से तंग आकर आत्म हत्या कर ली है, यह मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है, यहाँ एक बार फिर से सूदखोरों से परेशान युवक ने मौत को गले लगा लिया। उसका शव मंगलवार को कमरे में पंखे में लटका मिला है। वहीं पर से एक सुसाइड नोट भी पुलिस ने बरामद किया है। फिलहाल मामले में पुलिस सुसाइडल नोट के आधार पर दो महिलाओं से पूछताछ कर रही है। महिलाओं का नाम कमला आंटी-बजाज आंटी बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार तेलीबांधा के गली नंबर-7 निवासी नीरज कमरानी अपने माता-पिता व छोटे भाई के साथ रहता था। मंगलवार सुबह जब काफी देर नीरज नहीं दिखा तो उसकी मां ने दरवाजा खड़खटाया, उसके बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब दरवाजा खोलकर देखा तो युवक पंखे में लटका हुआ था। सुसाइड नोट में युवक ने लिखा था ‘कमला आंटी-बजाज आंटी घरवालों को परेशान मत करना, आज मै मर रहा हूं तो कर्ज के कारण।
सुसाइड नोट में परिवार को परेशान न करने की बात :
सुसाइड नोट में नीरज ने लिखा है कि- मेरे घर वालों को परेशान मत करना, बजाज आंटी और कमला आंटी उनको अपना जीवन जीने दो प्लीज। आज फांसी लगा रहा हूं, बजाज आंटी और कमला आंटी आप दोनों से परेशान हूं। कृपया मेरे घर वालों को परेशान मत करना। आज मर रहा हूं, तो सिर्फ कर्ज के कारण मर रहा हूं। घरवाले नीरज की आत्महत्या से सकते में है।
15 वर्ष पहले लिया था 2 लाख रुपए :
नीरज की मां ने बताया कि करीब 15 वर्ष पहले हमने बिना लिखा पढ़ी के यहीं तेलीबांधा की दो महिलाओं से 2 लाख रुपए लिए थे, जिसका हर महीने ब्याज का पैसा दे देते थे। इसके अलावा कुछ वर्ष पहले अपना पुराना मकान बेचकर 3 लाख रुपए और दिए थे। इसके बाद भी महिलाएं सुबह-शाम घर में आकर पूरे परिवार को धमकी देती थी। नीरज की मां ने बताया कि एक महीना पहले झूलेलाल मंदिर के पास फास्टफूड का ठेला लगाता था, लेकिन वहां भी महिलाएं कुछ लड़कों के साथ पहुंचकर पैसा वापस करने को कहती। फिलहाल नीरज कमरानी, मेडिकल स्टोर में काम कर रहा था, कर्ज को लेकर वो लगातार परेशान चल रहा था।
पड़ोसियों ने कहा- रोजाना कोई न कोई आता :
नीरज के कमरे के नीचे रहने वाले जितेन्द्र बारले ने बताया कि पूरे परिवार के लोग अच्छे थे, किसी से बेवजह बात भी नहीं करते थे। हमें कई बार महिलाओं के आने के बाद नीरज के घर से जोर-जोर से आवाज आती थी। पूछने पर कुछ भी नहीं बताते थे। कुछ दिन पहले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शोभायात्रा में पहनने के लिए कुर्ता-पैजामा लिया था। महिलाओं को लेकर थोड़ा शक होता था लेकिन कोई खास ध्यान नहीं देता था, परिजन भी कुछ नहीं बताते थे।
संलग्न फोटो 1. इसी मकान में हुई युवक की मौत। 2. युवक की मां 3. युवक द्वारा लिखा सुसाइड नोट।
नीरज कमरानी ने आत्महत्या की है। पुलिस को मौक़े से सुसाइडल नोट बरामद हुआ है। सुसाइडल नोट में कई नामों का जिक्र है, उन दोनों महिलाओं को थाना बुलाकर पूछताछ की जा