कलेक्टर डॉ गौरव सिंह की अध्यक्षता में हुई जिला सहकारी विकास समिति की बैठक
रायपुर न्यूज / कलेक्टर डॉ गौरव सिंह की अध्यक्षता में जिला सहकारी विकास समिति की बैठक आज रेडक्रास सभाकक्ष में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि विकेंद्रीकृत अनाज भंडारण योजना के तहत जिले की पांच प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में 1 हजार मीट्रिक टन का गोदाम निर्माण किया जाएगा। यह निर्माण सर्वप्रथम पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इन समितियों में किया जाएगा। यह समिति केन्द्री, पिपरोद, सॉकरा, सेजबहार और खुटेरी है। इससे कृषकों को अनाज के भंडारण और सुरक्षा की सुविधा मिलेगी। साथ ही यह भी तय किया गया कि ग्रामीण नल जल योजना का ऑपरेशन एवं मेंटनेन्स पेक्स समितियाँ करेगी। जिसके लिए 5 समितियों साँकरा, गिरोद, खोरसी टेकारी और पचेड़ा का चयन किया गया।
समिति के समन्वयक एवं उपायुक्त सहकारिता श्री एन.आर.के चंद्रवंशी के द्वारा बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया गया। साथ ही पिछली बैठक में लिए गए निर्णय पेक्स सशक्तिकरण हेतु कंप्युटरीकरण, पेक्स को कॉमन सर्विस सेंटर के रूप विकसित करने, पेक्स में जन औषधि केंद्र संचालित करने, नेशनल कोआपरेटिव डाटा बेस में समितियों की डाटा प्रविष्टि, पेट्रोल डीलरशीप के लिए पेक्स का चयन आदि के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई ।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप , अपर कलेक्टर श्री बी बी पंचभाई, संयुक्त संचालक पशु पालन डॉ शंकर उईके, उप संचालक मत्स्य श्री मनोज पैकरा, उप संचालक कृषि श्री आर के कश्यप, खाद्य नियंत्रक श्री अरविन्द दुबे, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यपालन अभियंता श्री फिलिप एक्का, जिला प्रबंधक लोक सेवा केंद्र श्री हसमत अली उपस्थित थे ।