छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में दिनांक 08/01/2025 को हुई देवेन्द्र यादव विरुद्ध प्रेमप्रकाश पांडे की चुनाव याचिका पर सुनवाई,

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में दिनांक 08/01/2025 को हुई देवेन्द्र यादव विरुद्ध प्रेमप्रकाश पांडे की चुनाव याचिका पर सुनवाई,

रायपुर न्यूज / छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में दिनांक 08/01/2025 को हुई देवेन्द्र यादव विरुद्ध प्रेमप्रकाश पांडे की चुनाव याचिका पर सुनवाई,

माननीय न्यायालय ने प्रतिवादी पक्ष से कहा आपने अभी तक शपथ पत्र पेश क्यों नहीं किया ,आपको बहुत मौके कोर्ट द्वारा दिए जा चुके है , यह आपको  अंतिम अवसर दिया जा रहा है यदि आपने शपथ पत्र के साथ जवाब पेश नहीं किया तो केस आगे बढ़ाया जाएगा

प्रतिवादी पक्ष के अधिवक्ता ने पिछले 6 सुनवाई की तरह अपने पक्षकार से जेल मुलाकात से किया इंकार तो याचिकाकर्ता के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ निर्मल शुक्ला और अधिवक्ता देवाशीष तिवारी  ने जेल में जाकर प्रतिवादी के अधिवक्ता की देवेंद्र यादव से 8 बार मिलने की तारीखें गिनाई , झूठ पकड़ाने से जज ने लगाई फटकार

देवेंद्र यादव के अधिवक्ता ने कहा मेरी विधायकी रद होती है तो मेरे साथ पूरे क्षेत्र की जनता उपचुनाव से परेशान होगी, माननीय न्यायलय ने कहा आप 10 दिनों के अंदर जवाब पेश करे यह निर्णय का विषय..

जिसकी आगामी सुनवाई दिनांक 22/01/2025 को होगी।