श्रीमद् भागवत कथा अमृत वर्षा,निकली कलश यात्रा,2 फरवरी से 9 फरवरी तक संगीतमय सत्संग का शुभारंभ ।
श्रीमद् भागवत कथा अमृत वर्षा,निकली कलश यात्रा,2 फरवरी से 9 फरवरी तक संगीतमय सत्संग का शुभारंभ ।
रायपुर न्यूज / रायपुर छत्तीसगढ़ के शिवानंद नगर सेक्टर 03 झंडा चौक स्थित श्री रूद्रेश्वर महादेव शिव मंदिर निकट श्री राधे महिला समिति एवं समस्त शिवानंद नगरवासी द्वारा श्रीमद् भागवत कथा अमृतवर्षा ज्ञान यज्ञ यज्ञ सप्ताह संगीतमय सत्संग का आयोजन आज से किया जा रहा भगवान श्री सतगुरु देव भगवान जी के असीम कृपा से शिवानंद नगर रायपुर छ, ग की पावन धरा पर छत्तीसगढ़ लोकप्रिय कथावाचक भगवताचार्य - पं अमन तिवारी जी महाराज के श्रीमुख से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का प्रवचन रखा गया है।
कार्यक्रम दिनांक 2/2/25 रविवार - भव्य शोभायात्रा, वेदी पूजन, महात्म्य कथा प्रारम्भ, दिनांक 3/2/25 सोमवार - शुकदेव चरित्र, महाभारत प्रसंग, दिनांक 4/2/25 मंगलवार - विदुर चरित्र, सृष्टि रचना, ध्रुव चरित्र, दिनांक 5/2/25 बुधवार - गजेन्द्र मोक्ष,श्रीराम जन्म - श्रीकृष्ण जन्म, दिनांक 6/2/25 गुरुवार - बाल लीला , गोवर्धन पूजा,दिनांक 7/2/25 शुक्रवार - महारास लीला, रूखमणी विवाह तथा दिनांक 8/2/25 शनिवार - सुदामा चरित्र,परिक्षित मोक्ष ,चढोत्री तथा दिनांक 9/2/25 - रविवार - गीता दान , तुलसी वर्षा,यज्ञ एवं हवन - पूर्णाहुति, प्रसादी भंडारा वितरण का आयोजन किया गया है।
भागवत कथा शुभारंभ में कलश यात्रा शिवानंद नगर से यादव क्लीनिक होते हुए साईं मंदिर भ्रमण कर रूद्रेश्वर महादेव मंदिर भागवत कथा स्थल पर संपन्न हुई,कलश यात्रा में काफी संख्या में महिला श्रद्धालु पीले वस्त्र धारण कर व सिर पर कलश रख कर शामिल हुईं, कथा शुभारंभ से पूर्व बताया गया कि श्रीमद् भागवत कथा ऐसी कथा है जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है इसलिए जहां भी श्रीमद् भागवत कथा होती है इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृतियों से खत्म होकर सकारात्मक उर्जा से सशक्त हो जाता है साथ ही कथा की सार्थकता तभी सिद्ध होती है जब इसे हम अपने जीवन और व्यवहार में धारण करें एवं श्रीमद् भागवत कथा के श्रावण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है।
इस शुभ अवसर पर कथा आयोजक श्री राधे महिला महिला समिति व रूद्रेश्वर महादेव मंदिर भक्तगण एवं समस्त शिवानंद नगरवासियों द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।