निष्पक्ष जांच कर आरोपीयों के खिलाफ एफआईआर करने की मुख्यमंत्री, गृहमंत्री से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने की मांग।
रायपुर न्यूज/ हैंडबॉल खिलाड़ी बच्चे की संदेहास्पद मौत पर निष्पक्ष जांच व आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने मुख्यमंत्री, गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की गई ज्ञात हो कि सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ से हैंडबॉल टीम दिनांक 24/03/23 को गुवाहाटी असम खेलने गई थी हार्डिंग्स के दौरान दिनांक 25/03/23 को हावड़ा रेलवे स्टेशन के समीप चांदमारी घाट (नदी) पर टीम कोच सैय्यद इमरान अली व टीम मैनेजर हिमांशु साहू द्वारा सभी खिलाड़ी बच्चों को नहलाने लें जाया गया उस दौरान टीम के कोच व मैनेजर की लापरवाही किये जाने से एक हैंडबॉल खिलाड़ी शिरान खान की चांदमारी घाट (नदी) के करीब 20 किलोमीटर दूरी पर संदेहास्पद स्थिति में शव पाया गया मृत खिलाड़ी बच्चे के पिता ने द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि टीम के कोच व मैनेजर द्वारा ही मेरे पुत्र का अपहरण कर हत्या की गई चूंकि जब खिलाड़ी बच्चा शिरान खान घाट पर नहीं दिखाई दिया तो टीम के कोच व मैनेजर ने समीप के संबंधित थाना, रेल्वे स्टेशन थाना, तथा घाट पर मौजूद गोताखोरों से मदद नहीं लिया जाना तथा रात्रि 8 बजे मृत खिलाड़ी बच्चे के परिजनों को सूचना देकर अपने जिम्मेदारी से पीछे हटकर कार्य करते पाया गया जिससे यह प्रमाण होता प्रतीत हो रहा है कि टीम के कोच व मैनेजर द्वारा लापरवाही पूर्वक व षणयंत्र कर खिलाड़ी बच्चे की संदेहास्पद मौत पर हाथ होने का आरोप पीड़ित पिता द्वारा बार बार लगाया जा रहा है तथा निष्पक्ष जांच कर आरोपीयों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग किया जा रहा है पीड़ित पिता ने यह भी बताया कि मृत खिलाड़ी बच्चे की घाट पर कपड़े, चप्पल व अन्य सामान मिला पर हावड़ा पुलिस ने उक्त सभी समानों को अपने कब्जे में ना लिया जाना तथा टीम के कोच, मैनेजर व अन्य खिलाड़ी बच्चों द्वारा अपने साथ वापस रायपुर ले आना हावड़ा पुलिस के पुलिस कार्यप्रणाली पर कई प्रश्न चिन्ह लग रहें चूंकि मृत खिलाड़ी बच्चे की संदिग्धावस्था मौत पर जांच के समय हावड़ा पुलिस को साक्ष्य के रूप में जांच की दिशा बदल सकतीं थीं जिससे मृत खिलाड़ी की संदिग्धावस्था में मौत का राज़ खुल सकता था पर खिलाड़ी बच्चे की समस्त समान टीम कोच, मैनेजर द्वारा अन्य खिलाड़ी बच्चों को देकर साक्ष्य मिटाने का पुरजोर प्रयास किया गया है तथा रायपुर आए अन्य खिलाड़ी बच्चों द्वारा रायपुर रेलवे में पहुंचकर टीम कोच, मैनेजर से संबंधित कई बातें उजागर किया गया है जिसे जांच के दायरे में नहीं लिया जाना किस बात की ओर इशारा कर रही है मृत खिलाड़ी बच्चे के पिता ने यह भी बताया कि रायपुर पुलिस द्वारा मृत खिलाड़ी बच्चे की संदिग्धावस्था मौत पर जांच करने की गुहार लगाई है जो हावड़ा पुलिस की जांच में कुछ ऐसे साक्ष्य के अभाव में जांच के दौरान आरोपियों को लाभ मिल रहा है जो पुलिस गिरफ्त से बाहर होकर खुलेआम घूम रहे हैं, पीड़ित पिता ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से सहयोग की अपेक्षा कर न्याय दिलाने का मांग करने पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के रायपुर संभाग अध्यक्ष फरीद कुरैशी ने संज्ञान लेते हुए मृत खिलाड़ी के पिता को न्याय दिलाने को लेकर मुख्यमंत्री, गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया, फरीद कुरैशी ने बताया कि हैंडबॉल टीम कोच, मैनेजर द्वारा या फिर किसी अन्य खिलाड़ी टीमों द्वारा अपनी जिम्मेदारीयो से हटकर खिलाड़ी बच्चों के साथ ऐसा घृणित कार्य किया जाता रहेगा तो कौन से माता पिता अपने बच्चों को राज्यस्तरीय,या नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने (खेलने) भेजेंगे, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने इस गंभीर मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री, गृहमंत्री को ज्ञापन सौंपकर रायपुर पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच करने दिशा निर्देश कर संदिग्ध टीम कोच व मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किये जाने की मांग पत्र ज्ञापन सौंपकर मांग की गई, ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रतिनिधि मंडल रायपुर संभाग अध्यक्ष फरीद कुरैशी, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष तिलका साहू, कार्यवाहक रायपुर जिला अध्यक्ष सुशील विश्वकर्मा, कार्तिक यादव, संदीप पाल,तिलक बुंदेल, शहबाज ख़ान, मो,जव्वाद, मुकेश देवांगन आदि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।