प्रधानमंत्री श्री मोदी को वर्चुवली सुना, मंत्रीगण, विधायक और लाभान्वित हितग्राही हुए शामिल

प्रधानमंत्री श्री मोदी को वर्चुवली सुना, मंत्रीगण, विधायक और लाभान्वित हितग्राही हुए शामिल
विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ संकल्प यात्रा
जिले के सभी विधानसभा में हुआ आयोजन

प्रधानमंत्री श्री मोदी को वर्चुवली सुना, मंत्रीगण, विधायक और लाभान्वित हितग्राही हुए शामिल
 

रायपुर न्यूज / जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का  कार्यक्रम जिले के सभी विधानसभा में हुआ। मुख्य कार्यक्रम दक्षिण विधानसभा के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में हुआ। यहां मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, आदिम जाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम भी शामिल हुए। यहां सभी अतिथियों सहित विभिन्न योजना के हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री को वर्चुवली सुना। इस अवसर में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, की राशि हितग्राहियों को वितरित की गई। साथ ही सिकल सेल कार्ड का वितरण किया गया। कार्यक्रम का आभार प्रकट करते हुए कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। साथ ही निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल एवं आदिम जाति कल्याण विभाग मंत्री श्री रामविचार नेताम को प्रतीक चिन्ह भेंट किया।

पश्चिम विधानसभा सीएसईबी ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री राजेश मूणत, उत्तर विधानसभा के बीटीआई ग्राउंड शंकर नगर में विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, ग्रामीण विधानसभा में ज्ञान प्रकाश स्कूल बीरगांव में विधायक श्री मोतीलाल साहू, अभनपुर विधानसभा में अग्रवाल भवन में विधायक श्री इंद्रकुमार साहू, आरंग में हाईस्कूल पारागांव में विधायक श्री गुरू खुशवंत, धरसींवा में हाई स्कूल कुरूद सिलयारी में विधायक श्री अनुज शर्मा शामिल हुए। इन सभी जगहों पर विभिन्न योजना के हितग्राहियों को हित मूलक वस्तु वितरित की गई। साथ ही प्रधानमंत्री के संबोधन को वर्चुवली सुना गया।