पढ़ाई के लिए मांगी थी मदद दृष्टिबाधित अजय को कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने दिलाया लैप टॉप

पढ़ाई के लिए मांगी थी मदद दृष्टिबाधित अजय को कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने दिलाया लैप टॉप
 
लैपटॉप की मदद से आसान होगी मेरी पढ़ाई: अजय ओगरे

रायपुर न्यूज / आप अगर वैश्वीकरण के साथ कदमताल करते हुए आगे चलना चाहते हैं तो यह तकनीक का इस्तेमाल से ही संभव कर सकते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में हो या व्यवसाय के क्षेत्र में आज तकनीकी ज्ञान का होना बेहद आवश्यक है। तकनीकी ज्ञान ने हमारे जीवन को सरल भी किया है तो वही इसका सही उपयोग कर अपने दैनिक जीवन की बाधाओं को दूर भी करने में सहायक सिद्ध हुआ है। आज हम बात कर रहे हैं रायपुर ज़िला अंतर्गत ग्राम बनरसी (माना) के रहने वाले अजय ओगरे की। अजय ओगरे आंशिक रूप से नेत्रहीन हैं जिसने कलेक्टर डॉ गौरव सिंह से पढ़ाई के लिए मोबाइल दिलाने का आग्रह किया था कलेक्टर ने अजय को विगत दिनों ही मोबाईल फोन उपलब्ध करा दिया। लेकिन अजय को अपने महाविद्यालयीन अध्ययन के साथ ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु लैपटॉप की आवश्यकता थी इसलिए अजय ने लैपटॉप की माँग रखी। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह शिक्षा के लिए बेहद संजीदगी से मदद करने के लिए तत्परता दिखाई और समाज कल्याण विभाग से अजय को लैपटॉप उपलब्ध करायी गई।

बता दें कि अजय की आंखों में केवल बीस प्रतिशत विजिबिलिटी है पर इस कमी को उसने अपनी पढ़ाई में कभी बाधा नहीं बनने दिया। अजय आगरे बीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा हैं और तकनीक के इस्तेमाल से वह अपने दैनिक जीवन की बाधाओं को पार कर अपना भविष्य उज्ज्वल करने में लगा हुआ है।
 तकनीक के इस युग में अजय ने अपनी शिक्षा को आसान बनाने के लिए लैपटॉप की सहायता से अपनी पढ़ाई करेगा। अजय कहता है कि पहले गणित की पढ़ाई में दिक्कत होती थी पर इस तेज प्रोसेसर वाले लैपटॉप के मिलने से वह यूट्यूब पर उपलब्ध वीडियोज़ के माध्यम से अपने डाउट क्लियर कर पाएगा। सॉफ्टवेयर से वॉयस कमांड देकर वह अपने पढ़ाई की सामग्री ढूंढ सकता है साथ ही ऑनलाइन कोर्स के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेगा। अजय बताते हैं की कैमरे लेंस के माध्यम से वह पुस्तकों के टेक्स्ट को स्पीच के फॉर्म में कन्वर्ट करता है और इन औडियो फाइल्स को दोबारा सुनकर अपनी पढ़ाई करता है।  साथ ही फोटो और स्क्रीनशॉट के माध्यम से टेक्स्ट को बड़ा करके वह आसानी से उनको पढ़ सकता है, पीडीएफ फाइल को टेक्स्ट रीडर के माध्यम से सुनकर वह अपनी पढ़ाई करता है।

अब लैपटॉप मिल जाने पर अजय को बहुत खुशी है वह कहता है कि इससे  आगे की पढ़ाई में आसानी होगी। साथ ही भविष्य मे प्रतियोगी परीक्षाओं और जॉब की तैयारी के लिए भी भी सहूलियत मिलेगी। इसके लिए उसने कलेक्टर के प्रति आभार प्रकट किया।