बी.पी.एड. व डी.पी.एड. द्विवर्षीय पाठ्यक्रम मे प्रवेश हेतु।
शासकीय महिला शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय पेंड्रा जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में बी.पी.एड. व डी.पी.एड. द्विवर्षीय पाठ्यक्रम मे प्रवेश हेतु छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के अर्न्तगत शासकीय स्कूलों में कार्यरत इच्छुक नियमित सहायक शिक्षक, सहायक शिक्षक (एल.बी.) और सहायक शिक्षक पंचायत 19 मई तक आवेदन कर सकते है।
जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद ने बताया कि डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन (डी.पी.एड.) के लिए हायर सेकेण्डरी परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ और बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन ( बी.पी.एड.) के लिए स्नातक 50 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। साथ ही एन.सी.टी.आई. के द्वारा निर्धारित अर्हता मान्य की जाएगी। आवेदक अधिक जानकारी एवं आवेदन पत्र अपने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी से प्राप्त कर उसी कार्यालय में जमा कर सकते है।