शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय में 04 मार्च को आयोजित होगा जॉब फेयर और आगामी बोर्ड परीक्षा के परिपेक्ष्य में नकल पर रोक लगाने के

शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय में 04 मार्च को आयोजित होगा जॉब फेयर


रायपुर न्यूज / जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 04 मार्च को शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक जॉब फेयर आयोजित किया जाएगा। जिसके माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक पटेल स्विच गेयर, हकशेड टेक्नोलॉजी, एल एण्ड टी फायनेशियल सर्विस, एनआईआईटी, युनिवर्सिटी एवं इनवेन्टिय साफ्टवेयर सॉल्यूशन्स प्रायवेट लिमिटेड द्वारा 12वीं से स्नातक एवं आई.टी.आई. उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती कम्प्यूटर ऑपरेटर, डिसपेच ब्याय, डिलीवरी ब्वाय, सेल्स एवं मार्केटिंग ऑफिसर, फंट लाईन मैनेजर, रिलेशनशीप मैनेजर, टेक्निशियन आदि के 300 से अधिक पदों पर 10 हजार से 40 हजार रूपये प्रतिमाह वेतनमान पर की जाएगी। इस जॉब फेयर में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर अपने बॉयोडाटा आधार कार्ड एवं शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता अनुभव प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति के साथ उपस्थित हो सकते है। इस संबंध मे अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते है।

 
आगामी बोर्ड परीक्षा के परिपेक्ष्य में नकल पर रोक लगाने के लिए कलेक्टर डाॅ गौरव सिंह के निर्देश पर उड़नदस्ता दलों का किया गया गठन

रायपुर / आगामी बोर्ड परीक्षा के परिपेक्ष्य में नकल पर रोक लगाने के लिए कलेक्टर डाॅ गौरव सिंह के निर्देश पर उड़नदस्ता दलों का गठन किया गया। परीक्षा के दौरान निरीक्षण उड़दस्ता दल में जिला रोजगार कार्यालय के उप संचालक श्री ए.ओ. लारी, सहायक संचालक कौशल विकास विभाग श्री केदार पटेल, डी.पी.सी. राजीव गांधी शिक्षा मिशन श्री के.एस पटले, जिला परियोजना अधिकारी साक्षर  भारत डाॅ  कामिनी बावनकर, परियोजना महिला बाल विकास अधिकारी सुश्री सरोजनी चैधरी और अन्य अधिकारीगण रहेंगे। इनके अलावा विकासखण्ड स्तर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी सतत आकस्मिक निरीक्षण करेंगे।  

उल्लेखनीय है कि हायर सेकेण्डरी 01 से 23 मार्च एवं हाईस्कूल की 02 से 21 मार्च तक बोर्ड परीक्षा वर्ष 2024 सुबह 9 से 12ः15 बजे तक आयोजित होगी। शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा के दौरान गलत साधनों के उपयोग पर  अंकुश लगाने एवं आकस्मिक सतत् निगरानी एवं पर्यवेक्षण हेतु  उड़नदस्ता दलों का गठन किया गया है। उडनदस्ता दल संबंधित परीक्षा केन्द्रांें में परीक्षा के दौरान सतत् निरीक्षण करेंगे और परीक्षा को सुचारू रूप से संचालन हेतु आसामाजिक तत्वों के विरूद्ध आवश्यकतानुसार दण्डात्मक कार्यवाही करेंगे।