हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड क्र 35 से भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता घनश्याम रक्सेल प्रबल दावेदार।
हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड क्र 35 से भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता घनश्याम रक्सेल प्रबल दावेदार।
रायपुर न्यूज / छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों की संखनाद हो चुकी है आरक्षण प्रक्रिया पहले ही पुरी किया जा चूका है रायपुर में इस बार एक वार्ड/ चुनावी सीट ऐसा भी है जिस पर सबकी नजरें टिकी हुई है चूंकि कई वर्षों से इस सीट पर कांग्रेस ने बाजी मारी है पर अब ऐसा सूत्रों अनुसार एवं निवासियों ने अपना मन बदल कर अपने दुःख सुख मिलनसार को प्रत्याशी के रूप में चुनने की मंशा बना लिया है जिस हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड क्र 35 के भाजपा के दावेदारों में सबसे प्रमुख नाम घनश्याम रक्सेल का बताया जा रहा है इस वार्ड से मजबूत दावेदार घनश्याम रक्सेल को माना जा रहा है भारतीय जनता पार्टी में विभिन्न पदों पर रह कर जनहित में कार्य किया गया है जिससे इस वार्ड से भाजपा के दावेदारों में से पहला नाम घनश्याम रक्सेल का सामने आ रहा है बताते चलें कि हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड क्र 35 के प्रबल दावेदार घनश्याम रक्सेल 30 वर्षों से भाजपा संगठन के कार्यों में सक्रिय कार्यकर्ता हैं सक्रिय कार्यकर्ता के दायित्व पूरी लगन निष्ठा पूर्वक निभाई गई जिसमें सन् 1986-87 में एबीवीपी की सदस्यता ग्रहण की सन् 1989 में भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर सक्रिय सदस्य के रूप में नजर आए सन् 1990 में मौदहापारा वार्ड के युवा मोर्चा अध्यक्ष की जिम्मेदारी का निर्वाह कर सन् 1995 में मौदहापारा वार्ड के महामंत्री पद का दायित्व मिला सन् 2007 में भाजपा वार्ड अध्यक्ष मौदहापारा का दायित्व के साथ सन् 2013 में जवाहर नगर मंडल महामंत्री भाजयुमो तथा रेलवे भर्ती भ्रष्टाचार के विरोध में सन् 2006 में भाजपा द्वारा डी आर एम आफिस डब्लु आर एस कालोनी रायपुर में आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाएं जाने के दौरान पुलिस लाठी चार्ज में लहुलुहान गंभीर चोट के शिकार हुए पर आंदोलन से पीछे नहीं हटे तत्पश्चात सन् 2019 में जवाहर नगर मंडल कार्यकारिणी सदस्य के साथ ही हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड के प्रभारी एवं शक्ति केंद्र संयोजक के रूप में अपनी दायित्व निभाते हुए सन् 2023 में जवाहर नगर मंडल उपाध्यक्ष एवं भाजपा शहर जिला कार्यकारिणी सदस्य / भाजपा झुग्गी झोपड़ी शहर जिला रायपुर में सह - संयोजक के दायित्व का निर्वहन किया गया व सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में भाजपा की विचारधारा से जनता के लोगों को जागरूक किए जाने का महत्वपूर्ण कार्य निभाया गया। जनता के हित में कई अहम कार्य भी किया गया जो एक जनसेवक के रूप में कार्य किया गया सन् 2022-23 में कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री निवास के अंदर हुए स्वेच्छानुदान राशि में एवं कांग्रेस उत्तर विधानसभा विधायक श्री कुलदीप जुनेजा द्वारा विकलांग बाजार रजबंधा मैदान में किए गए भ्रष्टाचार को सार्वजनिक किया गया - हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड में 1622 सनातनी मतदाताओं का नाम जुड़वाया गया - हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड उत्कल बस्ती में धार्मिक कार्य कर संतोषी माता मंदिर एवं चंडी माता मंदिर और रजबंधा मैदान में शिव मंदिर का निर्माण कर भगवा ध्वज लहराया गया भाजपा शासन की योजना के लाभार्थियों को सिलाई मशीन, सरस्वती योजना के माध्यम से कन्याओं को सायकल, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को लाभ एवं बिजली, पानी, सफाई को लेकर अभियान के रूप में कार्य कर जनहित में कार्य कर अहम भूमिका निभाई गई है। जिससे जनमानस / वार्ड निवासियों की मांग पर भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता घनश्याम रक्सेल ने अपनी प्रबल दावेदारी पेश कि हैं।