ईमानदारी : रास्ते में मिले मोबाइल को युवक ने जमा किया थाने में रायपुर छत्तीसगढ़ - 1 दिन पहले

ईमानदारी : रास्ते में मिले मोबाइल को युवक ने जमा किया थाने में रायपुर छत्तीसगढ़ - 1 दिन पहले

ईमानदारी : रास्ते में मिले मोबाइल को युवक ने जमा किया थाने में
रायपुर छत्तीसगढ़ - 1 दिन पहले

रायपुर न्यूज / रास्ते में मिले मोबाइल फोन को थाने में जमा कर एक युवक ने ईमानदारी का उदाहरण प्रस्तुत किया, मोहम्मद बसीर खान पिता स्व नसीर खान निवास रामेश्वर नगर भनपुरी को भनपुरी बाजार के पास काम से आते वक्त रात में मोबाईल फोन पाया गया मोबाइल बंद कि स्तिथि में जिसे बसीर खान ने अल सुबह चार्ज किया जिससे जिस किसी भी का मोबाइल हों तो संपर्क हो सकें परंतु शाम तक किसी का फोन नहीं आने पर बसीर खान ने रात 7 बजे के दरमियान थाना खमतराई में उस मोबाइल फोन को सुपुर्द किया गया साथ पुलिस ने बसीर की इमानदारी कि सराहना की गई