अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 की गतिविधियों का वार्षिक कलेण्डर का हुआ अनुमोदन
रायपुर न्यूज / कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 की गतिविधियों का माहवार कलेण्डर का अनुमोदन किया गया। कलेण्डर अनुसार सहकारिता का प्रचार-प्रसार के लिए भिन्न-भिन्न विषयों पर विभिन्न दिनांकों को प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों, बुनकर सहकारी समितियों, ग्राम पंचायतों, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक एवं उनकी शाखाओं में सालभर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, ताकि सहकारिता के बारे में अधिक से अधिक लोग जान सके तथा उसका लाभ भी वे प्राप्त कर सके।