कलेक्टर डॉ भुरे की अध्यक्षता में जिला शहरी सार्वजनिक सर्विस सोसाईटी की साधारण सभा की हुई बैठक

कलेक्टर डॉ भुरे की अध्यक्षता में जिला शहरी सार्वजनिक सर्विस सोसाईटी की साधारण सभा की हुई बैठक
कलेक्टर डॉ भुरे की अध्यक्षता में जिला शहरी सार्वजनिक सर्विस सोसाईटी की साधारण सभा की हुई बैठक
 
17 सिटी बसों को बेचने का हुआ निर्णय


रायपुर 13 जुलाई 2023/रायपुर जिला शहरी सार्वजनिक सर्विस सोसाईटी की साधारण सभा की बैठक कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट परिसर स्थित कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस बैठक में रायपुर जिला शहरी सार्वजनिक सर्विस सोसाईटी के द्वारा संचालित सिटी बसों के संबंध में चर्चा हुई। बैठक मे बताया गया कि वाहन कम्पनी द्वारा अधिकृत डीलर द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में कुल 17 सिटी  बसों के स्पेयर्स पार्ट्स आसानी से उपलब्ध न होने से मरम्मत नही होने की जानकारी दी गई है। साथ ही यह भी बताया गया है कि स्पेयर्स पार्ट्स उपलब्ध होने पर भी प्रतिवर्ष अतिरिक्त व्यय आएगा। अतएव समस्त 17 बसों को सिटी बसों के रूप मे चिन्हित मार्ग में संचालन हेतु नही माना गया है। बैठक में जानकारी दी गई कि वाहन की वर्तमान औसत आयु 07 वर्ष की हो चुकी है जबकि शासन के नियमानुसार डीजल चलित वाहन को 15 वर्ष तक संचालित किए जाने का प्रावधान है। अतः उक्त बसों को स्क्रैप न करते हुए मूल्यांकन कराने के पश्चात् बेचने का निर्णय लिया गया।

बैठक में युवतियों के कौशल उन्नयन के लिए नवगुरूकुल फाउंडेशन पर चर्चा हुई। जिसके अनुसार यह निर्णय लिया गया कि बेरोजगारी भत्ते से ही चिन्हित छात्राओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।  छात्राओं को रूकने तथा प्रशिक्षण हेतु चिन्हित भवनों या हॉस्टल में किए जाने सोसायटी मद से किए जाने की स्वीकृति दी गई।  

बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी, आरटीओं श्री शैलाभ साहु, सीएमएचओं श्री मिथलेश चौधरी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।