छत्तीसगढ़ हैंडबॉल एसोसिएशन के कोच व मैनेजर पर लगा हत्या का आरोप,

छत्तीसगढ़ हैंडबॉल एसोसिएशन के कोच व मैनेजर पर लगा हत्या का आरोप,

छत्तीसगढ़ हैंडबॉल एसोसिएशन के कोच व मैनेजर पर लगा हत्या का आरोप, मालूम हो कि छत्तीसगढ़ सब जूनियर बालक हैंडबॉल टीम 27 मार्च से 31 मार्च तक होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने 17 खिलाड़ी बच्चे गुवाहाटी असम गई थी हैंडबॉल टीम के कोच सैय्यद इमरान अली टीम मैनेजर हिमांशु साहू के सानिध्य में 24 मार्च को हावड़ा (कलकत्ता) पहुंचकर अन्य ट्रेन से गुवाहाटी असम पहुंचना था 25 मार्च को खिलाड़ी टीम हावड़ा रेल्वे स्टेशन में रूकी जहां से टीम मैनेजर हिमांशु साहू द्वारा 17 बच्चों को चांदमारी घाट नदी नहाने ले जाया गया मैनेजर हिमांशु द्वारा कहा गया कि मृतक शिरान खान नदी से नहाकर सबसे पहले निकला और चश्मा खरीदने चला गया मृतक खिलाड़ी के पिता मोहम्मद जावेद आंशका जताते हुए आरोप लगाया कि उसके पुत्र शिरान को मैनेजर हिमांशु द्वारा ही चांदमारी घाट नदी में धोखे से नदी में डूबाकर मारा गया है नदी में डूबाकर हत्या करने की जानकारी टीम के कोच सैय्यद इमरान अली को हों गई थी इसलिए कोच व मैनेजर ने मिलकर हत्या का अपराध को छिपाने की पुरजोर कोशिश करते हुए मनगढ़ंत कहानी रची गई कि शिरान नदी से नहाकर सबसे पहले निकला है पर सवाल यह खडे हो रहा है कि जब शिरान नदी से नहाकर सबसे पहले निकला तो फिर डूबने से मौत कैसे हुई सवाल यह भी खड़े हो रहे हैं कि जब हावड़ा रेल्वे स्टेशन के वेटींग हाल में नहाने की व्यवस्था है तो फिर चांदमारी घाट नदी नहाने क्यों ले जाया गया मृतक के पिता ने यह भी आरोप लगाया कि हैंडबॉल एसोसिएशन के कोच सैय्यद इमरान अली टीम मैनेजर हिमांशु ने साजिश रचकर हत्या की है साथ ही साक्ष्य भी मिटाया गया व मृतक शिरान के बारे में सही तथ्यों को भी छिपाया गया है मृत खिलाड़ी के पिता यह भी आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ हैंडबॉल एसोसिएशन के दबाव में जांच धीमी कर जांच प्रभावित किया जा रहा है मृतक के पिता ने न्याय पाने व दोषियों को सजा दिलाने के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है न्याय नहीं मिलने पर न्याय के आश लिये मृतक के परिजन गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहूंच पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात कर अपनी पीड़ा जाहिर कर अपने पुत्र की हत्या होने व दोषियों द्वारा साक्ष्य मिटाने तथा दोषियों के खिलाफ जांच कार्यवाही किये जाने को लेकर न्याय दिलाने की मांग की गई पार्टी प्रदेश कार्यालय में उपस्थित प्रदेश महासचिव अजय चकोले, रायपुर संभाग अध्यक्ष फरीद कुरैशी, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष सुशील विश्वकर्मा, हितेश वैध आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे पार्टी पदाधिकारियों ने मृतक के पिता को आश्वासन दिया कि पार्टी हर संभव आपके साथ है पार्टी द्वारा शासन प्रशासन से इस घटना को लेकर गंभीरता पूर्वक निष्पक्ष जांच व दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के लिए न्यायहित में मांग रखेंगी जिससे मृतक के परिजनो को न्याय मिल सके तथा भविष्य से किसी भी खिलाड़ी बच्चों के साथ ऐसा घृणित कार्य ना हो सकें।