दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से सच्चिदानंद उपासने प्रबल दावेदार,

दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से सच्चिदानंद उपासने प्रबल दावेदार,
रायपुर न्यूज/ दक्षिण विधानसभा क्षेत्र विधानसभा चुनाव होने को है ज्ञात हो कि दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल रहे हैं जो आज वर्तमान में सांसद पद पर आसीन हो चुकें हैं वर्तमान में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र रिक्त हैं इस विधानसभा क्षेत्र में कई अपने अपने दावे पेश कर रहे हैं परंतु इस क्षेत्र से प्रबल दावेदारों में से सच्चिदानंद उपासने का नाम प्रथम चरणों में प्रबल दिखाई देता नजर आ रहा है मालूम हो कि उपासने जी बाल्यावस्था से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े हुए हैं, छात्र जीवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में जिला संयोजक, विभाग के प्रमुख/1980 रायपुर राष्ट्रीय अधिवेशन व्यवस्था प्रमुख, अविभाजित मध्यप्रदेश में प्रदेश मंत्री दायित्व के साथ कई अहम पदों पर रहे साथ ही जन संघ के चुनाव में वाल राइटिंग और मतदाता पर्ची वितरण का जिम्मेदारी से निर्वहन किए, आपातकालीन के समय 1975 से 1977 के आपातकाल के दौरान प्रारंभ में भूमिगत आंदोलन में साईकलो स्टाईल से पर्चे प्रिंट कर घर घर बांटने व छ ग के अनेक शहरों में पहुंचाने में महती जिम्मेदारी निभाई पश्चात वर्ष 19/12/1975 को सत्याग्रह कर गिरफ्तार होकर 18 माह जेल यातनाएं सहीं,21 मार्च 1977 को लोकसभा परिणाम पश्चात रिहाई, निवास भूमिगत आंदोलन का प्रमुख स्थान अनेक प्रचारकों, संगठन मंत्रियों की घर से गिरफ्तारी भूमिगत के कारण सत्याग्रह पूर्व 5 बार गिरफ्तारी , उम्र कम होने से रिहाई, जेल से रिहा होने के पश्चात सन् 1977 में जनता पार्टी रायपुर जिला कार्यकारिणी में शामिल, आपातकाल पश्चात माता श्रीमती रजनीताई उपासने रायपुर नगर से विधायक निर्वाचित हो चुनाव में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी रही, श्री उपासने कई जिम्मेदारी पदों पर पदस्थ रहे सन् 1980 में भाजपा में स्थापना के साथ ही प्रथम जिला कार्यकारिणी में जिला मंत्री, जिला उपाध्यक्ष व जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी, जोगी शासन में जिला अध्यक्ष पद निर्वहन में आंदोलनात्मक भूमिका में 17 आपराधिक प्रकरण दर्ज व अनेकों प्रकरणों में जेल यात्राएं, जिला अध्यक्ष के बाद प्रदेश मंत्री, प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश प्रवक्ता, अनेक जिलों के प्रभारी का दायित्व सहित पार्टी के अनेक जिम्मेदारियों का समयनुसार निर्वहन, भारत सरकार का दुरसंचार सलाहकार प्रदेश चुनाव कंट्रोल रूम प्रभारी के साथ ही वर्तमान में प्रदेश कार्य समिति सदस्य पद पर आसीन हैं
भाजपा सरकार में वर्ष 2005 से 2008 तक पार्टी में ब्रेवरेजेश कार्पोरेशन का अध्यक्ष नियुक्त कर राज्य मंत्री का दर्जा प्रदान किया गया, वर्ष 2008 में विधानसभा निर्वाचन में पार्टी ने नवगठित विधानसभा क्षेत्र उत्तर विधानसभा से प्रत्याशी बनाया गया जिसमें मात्र 1200 मतों से पराजय का सामना करना पड़ा पर पराजय के बाद भी वर्ष 2008 से 2013 तक विधानसभा प्रत्याशी के रूप में क्षेत्र के प्रत्येक घर तक 5 वर्ष की योजना बनाकर संपर्क कर उनके सुख-दुख का साथी रहे व अनेक विधानसभा स्तरीय सार्वजनिक कार्यक्रम किए,
आपातकाल पीड़ित मीसाबंदियों का प्रदेश स्तरीय संगठन लोकतंत्र रक्षक परिषद गठित किया पश्चात वर्ष 2008 में राष्ट्रीय स्तर के गठित लोकतंत्र सेनानी संघ में उसे सम्माहित कर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी आज पर्यन्त तक, प्रदेश सरकार के मीसाबंदियों को सम्मान निधि दिलाने में महती भूमिका मीसाबंदियों के उत्तराधिकारियों का राष्ट्रीय संगठन लोकतंत्र प्रहरी का गठन एवं उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली।
उपासने जी के पिता श्री स्व दत्तात्रेय प्रहलाद उपासने महात्मा गांधी जी की हत्या के समय 1948 में सत्याग्रह कर जेल गए ।
आपातकाल सत्याग्रह से पूर्व युग धर्म दैनिक सह सम्पादक एवं पश्चात स्वदेश दैनिक समाचार पत्र रायपुर में संपादकीय व्यवस्था विभाग प्रमुख का दायित्व, मराठी मेला, मराठी मासिक सम्पादन प्रकाशन में प्रमुखता रूप से सम्मिलित रहें। सामाजिक गतिविधियों में सहकारिता के क्षेत्र में सहकार भारती प्रदेश संयोजक 1987 से 2005 तक लोकमान्य सहकारी गृह निर्माण संस्था अध्यक्ष,साईं मंदिर ट्रस्टी, वनवासी विकास समिति प्रदेश सचिव,बौना बंधु कल्याण संगठन का गठन कर बौनों की समस्याओं हेतु केंद्र व राज्य स्तर पर पहल, प्रदेश स्तरीय दही हांडी प्रतियोगिता समिति अध्यक्ष,करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष, प्रधानमंत्री जन कल्याण राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,वृहन महाराष्ट्र मण्डल नई दिल्ली सलाहकार, संस्थापक राष्ट्रवादी युवा मंच, महाराष्ट्र मण्डल रायपुर आजीवन सदस्य, संयोजक धर्म संसद, छत्तीसगढ़ संरक्षक पुष्प बाजार व्यापारी संघ रायपुर, राष्ट्रीय संयोजक राजनैतिक विभाग तिब्बत समन्वय संघ नई दिल्ली आदि अनेक सामाजिक, धार्मिक स्वयंसेवी संस्थाओं में सक्रिय भागीदारी पुरी जिम्मेदारी के साथ निभा रहे हैं।
वर्तमान में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव में प्रबल दावेदार नजर आ रहे हैं।
( रमेश चंद्र कुमार ,कि रिपोर्ट)