प्रधानमंत्री आवास योजना से विश्वजीत की जिंदगी में आई खुशियों की बहार

प्रधानमंत्री आवास योजना से विश्वजीत की जिंदगी में आई खुशियों की बहार
प्रधानमंत्री आवास योजना से विश्वजीत की जिंदगी में आई खुशियों की बहार
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का जताया आभार


 रायपुर न्यूज  / मेरा अपने खुद के घर में रहने का सपना शुरू से ही था। लेकिन कमाई ज्यादा न होने की वजह से खुद का घर लेने के बारे में सोचता तो था। लेकिन घर मंहगे होेने की वजह से ले नहीं पा रहा था। इसी बीच मेरे छोटे भाई से शासन द्वारा आवास दिए जाने वाली प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे जानकारी मिली। छोटे भाई ने इस योजना के तहत आवास के लिए फार्म भरा था। उसने मुझे भी फार्म भरने के लिए कहा। मैने भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन किया। जिसके बाद मुझे मेरे सपने का घर मिल गया। मेरे जीवन की ये सबसे बडी उपलब्धि में से एक है। यह कहना है मठपुरैना निवासी श्री विश्वजीत चक्रवर्ती का। श्री विश्वजीत पेशे से इलेक्ट्रीशियन है और श्री चक्रवर्ती बताते है कि खुद का मकान नहीं होने से बहुत तकलीफ होती थी। मेरा परिवार पहले किराए के मकान में रहता था। पहले मेरा परिवार भैरो नगर में किराए के मकान में रहते थे। जिसकी वजह से हर महीने पांच से छह हजार रूपए किराया देना पड़ता था। प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में पता चला। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया और आवेदन करने के बाद मुझे मठपुरैना स्थित ईडब्लूएस कॉलोनी में फ्लैट आंवटित किया गया। साथ ही इसे खरीदने पर सब्सिडी भी मिली है।

 
श्री विश्वजीत चक्रवर्ती कहते हैं कि शुरू ये मुझे अपने स्वंय के घर में रहने का सपना प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूरा होगा। अब मैं अपने पूरे परिवार के साथ अपने घर में रह हूं। इससे आने वाले समय में मैं अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सकूंगा। जो पैसा किराए में जाता था वह बचेगा। उस पैसे से बच्चों के भविष्य को संवार सकूगां।