नशा और चाकू बाजी अपने चरम सीमा पर है, थाना खमतराई क्षेत्र शिवानंद नगर निवासियों द्वारा किया गया लिखित शिकायत पुलिस पांइट की रखी मांग,

नशा और चाकू बाजी अपने चरम सीमा पर है, थाना खमतराई क्षेत्र शिवानंद नगर निवासियों द्वारा किया गया लिखित शिकायत पुलिस पांइट की रखी मांग,

रायपुर न्यूज  /  राजधानी में गुंडे बदमाशों का कितना खौफ है और उन पर पुलिस का कितना डर है वो आप इस खबर से समझ सकते है। रायपुर के शिवानंद नगर क्षेत्र में कुछ दिनों से कुछ अज्ञात आसामाजिक तत्व के लोगों का दहशत बना हुआ है ।

राजधानी में एक ओर जहां लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर पुलिस भी आदतन हिस्ट्रीशीटर जैसे आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ लोगों में उनका आतंक खत्म करने जुलूस भी निकाल रही है। आपको बता दें कि नशा और चाकू बाजी अपने चरम सीमा पर है, ऐसे में पुलिस भी तत्काल आसामाजिक तत्वों के खिलाफ शिकायत मिलते ही एक्सन मोड़ पर आ जातीं हैं    और पैदल घुमाकर उसका जुलूस भी निकाला जाता है ताकि लोगों में उसका खौफ खत्म हो। साथ ही जिले में नशे के खिलाफ  अभियान भी चलाया जा रहा है।

   मालूम हो कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और गृह मंत्री श्री विजय शर्मा ने नशे के विरूद्ध अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इसी तारतम्य कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के निर्देश पर सयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई की जा रही है।    साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा निरंतर रूप से नशा मुक्त अभियान का असर लोगों में देखने को मिल रहा है परंतु कुछ ऐसे भी मोहल्ले है जहां आसामाजिक तत्वों द्वारा जमावड़ा बनाकर अपने ग़लत मंसुबो को अंजाम दे रहे हैं मालूम हो कि खमतराई थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवानंद नगर झंडा चौक में कुछ दिनों से कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा शराब की बोतल बीच सड़क पर फोड़कर कर भाग जाते जबकि सुबह के समय शिवानंद नगर के रहवासी टहलने निकलते हैं साथ ही स्कूली बच्चों - बुजुर्गों - महिलाओं का निरंतर आना जाना लगा रहता है खास बात यह है कि शिवानंद नगर झंडा चौक पर राम-जानकी हनुमान जी मंदिर स्थापित है जहां भक्तों द्वारा पूजा अर्चना किया जाता है ऐसे में कोई भी फोड़ी गई शराब की बोतल से ज़ख्मी हो सकता है शिवानंद नगर से शांति मौहौल बना हुआ है जिसे कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा खराब करने पर अमादा है,राजधानी हलचल टीम को  दुकानों, पान ठेलों , निवासियों का प्राप्त जनशिकायत की वस्तुस्थिति की जानकारी लेने प्रत्यक्ष अवलोकन किया स्थल पर प्राप्त जनशिकायत सही मिली. जिस पर शाम को शिवानंद नगर निवासियों संग थाना खमतराई जाकर लिखित शिकायत किया गया और सारी समस्याओं से पुलिस को अवगत कराकर मौखिक रूप से भी झंडा चौक पर पुलिस पाइंट की मांग रखी गई है  प्राप्त जनशिकायत को थाना खमतराई पुलिस ने संज्ञान में लेकर अपने स्तर पर त्वरित निदान करने का आश्वासन दिया । अब देखना यह बाकी है कि आसामाजिक तत्वों में पुलिस का डर कितना है ऐसे आसामाजिक लोगों के खिलाफ पुलिस किस स्तर में कानूनी कार्यवाही करती है।