पं रामसखा उपाध्याय महाविद्यालय में खेल प्रतियोगिता का आयोजन

पं रामसखा उपाध्याय महाविद्यालय में खेल प्रतियोगिता का आयोजन

रायपुर न्यूज /  पं, रामसखा उपाध्याय महाविद्यालय के संचालक श्री पुष्पेन्द्र उपाध्याय द्वारा दीप प्रज्वलित कर पं रामसखा उपाध्याय महाविद्यालय आई टी आई एकता नगर रायपुर छत्तीसगढ़ के   द्वारा  शिक्षा प्रदान करने के साथ ही इस वर्ष रिबन  काटकर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिस पर दिनांक 17/01/24 को शिक्षा हित ज्ञान के साथ-  साथ खेलखुद के समस्त विधार्थियों को जागरूक करते हुए एक नई पहल का आयोजन पुनः किया गया है तथा विधार्थियों को खेल के प्रति जागरूक कर देश प्रदेश में अपनी प्रतीभा को निखारने, काबलियत का अवसर दिखाने व अपने महाविद्यालय का नाम रौशन करने के साथ  साथ अपने भविष्य को संवारने में अपनी स्वयं की भागीदारी निभाने हेतु खेल प्रतियोगिता का आयोजन पं रामसखा उपाध्याय महाविद्यालय में आयोजित किया जा रहा है।
 महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा खेल प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर प्राप्त करते हुए  छात्र छात्राओं द्वारा बेडमिंटन , फोलोवर्स डेकोरेशन, मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता , रंगोली , हेयर स्टाइल प्रतियोगिता ,खाना खजाना ,फ़ूड मैकींग ,  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शालिनी उपाध्याय, संचालक श्री पुष्पेन्द्र उपाध्याय, कार्यक्रम प्रभारी डॉ जितेन्द्र गजभिए, प्राध्यापक-  रवि बंसोडे,मुकुंद उपाध्याय, चंद्रशेखर वर्मा,  ,मनोज सोनवानी, गीतांजलि मैम, दीपिका वर्मा, आम्रपाली वासनीक, चंदा प्रसाद, राहुल चंद्राकर, केतना चावड़ा, डोलेशवर केशवानी, के उपस्थिति में  छात्र मुशकान गजभिए,शिवानी झा, गणेश साहू, हितेश निषाद, वर्षा सेन , पूर्णिमा साहू, निकिता साहू, मोनिका साहू, चांदनी साहू, रानी भारतेंदु, मेनका भारतेंदु, सुरभि साव एकता साहू, रोशनी पटेल,छोटी सिंग,खुसमीत जांगड़े,रोहन राजपूत, यामिनी यादव व समस्त   विधार्थियो छात्र छात्राओ द्वारा खेल प्रतियोगिता में बढ़ चढकर भाग लिया जा रहा हैं तथा महाविद्यालय के खेल एवं कार्यक्रम प्रभारी श्री डां जितेन्द्र गजभिए के सानिध्य में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। मालूम हो कि विधार्थियों के हित में खेल प्रतियोगिता को लेकर आगामी दिनों में अन्य खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया  है।