पुलिस पर लग रहा आरोप, पीड़ित न्याय पाने भटक रहा दर दर

ब्रेकिंग न्यूज/ नवविवाहिता की मौत, पुलिस पर लगा आरोप ,दर्ज़ नहीं किया जा रहा शिकायत।
मालूम हो कि ग्राम रामपुर जोरहा कुम्हारी जिला दुर्ग निवासी बालाराम बंजारे की पुत्री मंजु बंजारे की शादी विगत वर्ष 17/04/22 को ग्राम राम लमकेनी अभनपुर जिला रायपुर के विश्वजीत भारती पिता समारू राम भारती के साथ पुरे रिती रिवाज के साथ सम्पन्न हुआ शादी के कुछ महिनों बाद पति विश्वजीत द्वारा आये दिन किसी ना किसी बात को लेकर अपनी पत्नी मंजू से विवाद, मारपीट किया जाता रहा है मंजू के साथ हो रहें विवाद -मारपीट को नजर अंदाज करना मंजू को अपनी जान गंवा कर कीमत चुकानी पड़ी, ज्ञात हो कि मंजू के भाई सुरज बंजारे ने बताया कि मेरी बहन के साथ आये दिन मारपीट - विवाद पति विश्वजीत द्वारा किया जाता रहा है हमारे द्वारा विश्वजीत को समझा गया तो कुछ दिनों तक मेरी बहन के साथ मारपीट करना बंद किया परन्तु विश्वजीत द्वारा मेरी बहन के साथ मारपीट करना गाली गलौज करना आम बात हो गई थी जबकि मेरी बहन गर्भवती की स्थिति में थी हमारे द्वारा विश्वजीत को समझाने का असर नहीं हुआ घटना दिनांक 02/07/23--- 03(07/23 के दरमियानी रात मेरी बहन ससुराल में फांसी के फंदे पर लटकते मिली, मंजू के ससुराल वालों ने सुबह सूचना दी कि मंजू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है सूचना मिलते ही हम परिवार सहित अभनपुर गये मंजू के फांसी लगाकर आत्महत्या के बारे में पूछे जाने पर विश्वजीत व अन्य लोगों द्वारा गाली गलौज कर मारपीट किया गया,जब हम अभनपुर थाना में अपनी बहन मंजू के मौत पर शंका जताई गई और शिकायत की गई तो अभनपुर थाना पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज ना कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट की दुहाई देकर थाना से वापस भेज दिया गया, हमने अपने निवास स्थान कुम्हारी थाना जिला दुर्ग में अपनी बहन मंजू की हत्या होने व आत्महत्या करने उकसाने, विवश - मजबूर करने की शिकायत की गई तो हमें थाना कुम्हारी से भी निराशा हाथ लगी कुम्हारी पुलिस द्वारा भी हमारी शिकायत दर्ज नहीं किया गया, पीड़ित पक्ष भाई ने यह भी बताया कि हम न्याय पाने दर-दर भटक रहे हैं पुलिस द्वारा हमारी शिकायत दर्ज नहीं किया जाना कहीं ना कहीं आरोपियों को पुलिस संरक्षण मिलने से इंकार नहीं किया जा सकता है पीड़ित पक्ष भाई ने बताया कि कोई भी महिला अपने दुधमुंही बच्चे (तीन माह) की बच्चे की परवाह किए कैसे आत्महत्या कर सकतीं हैं मान लिया जाए अगर मेरी बहन ने आत्महत्या की है तो मेरी बहन को आत्महत्या करने पर विवश, लाचार - मजबूर किया गया है मजबूरी में मेरी बहन ने आत्महत्या की होगी, लेकिन मुझे - हमारे परिवार को पूर्ण शंका है कि मेरी बहन की हत्या की गई हैं पीड़ित पक्ष भाई ने आरोप लगाया कि अभनपुर पुलिस व कुम्हारी पुलिस द्वारा हमारी शिकायत नहीं सुना जा रहा है पीड़ित पक्ष भाई ने राजधानी हलचल टीम को बताया कि पुलिस द्वारा हमारी शिकायत नहीं सुना जा रहा है हम मिडिया के माध्यम से शासन प्रशासन तक अपनी पीड़ा व शिकायत पहुंचाकर मेरी बहन की मौत का निष्पक्ष जांच करने व शिकायत दर्ज करने की निवेदन करते हैं मेरी बहन को आत्महत्या के लिए मजबूर करने, हत्या करने के आरोप में हमारी शिकायत दर्ज किया जाऐ, राजधानी हलचल टीम ने जाना कि संविधान के अंतर्गत कानूनी रूप से विवाह के सात वर्षों के अंतर्गत किसी नवविवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत होने पर शिकायत के आधार पर पुलिस जांच करतीं हैं परन्तु अभनपुर थाना/ कुम्हारी थाना पुलिस द्वारा शिकायत पर संज्ञान ना लेना किस ओर इशारा करती है पुलिस शिकायतकर्त्ता के शिकायत पर संज्ञान क्यों नहीं ले रही है, अभनपुर व कुम्हारी पुलिस के कार्य प्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगते दिख रहे हैं देखना बाकी है कि क्या पीड़ित पक्षों की शिकायत पुलिस संज्ञान में लेती है या फिर पीड़ितों को न्याय पाने दर - दर भटकने को मजबुर होना पड़ेगा।।