मुख्य सचिव द्वारा ली गई बैठक के परिपालन में कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश

मुख्य सचिव द्वारा ली गई बैठक के परिपालन में कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश
परिवेश पोर्टल में आवेदन करने के लिए खदान संचालकों को जागरूक करने हेतु आयोजित होगी वर्कशॉप

रायपुर न्यूज /मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन की अध्यक्षता में वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से सभी जिलों के कलेक्टर की बैठक ली। बैठक में मुख्य सचिव द्वारा रायपुर जिले में स्थित गौण खनिज खदाने, जिन्हें जिला स्तरीय पर्यावरण समाघात प्राधिकरण द्वारा पर्यावरणीय स्वीकृत प्राप्त है। उनका रि-अप्रेजल कर खदान संचालन के लिए अंतरिम अनुमति प्राप्त करने हेतु परिवेश पोर्टल में आवश्यक दस्तावेजों सहित आवेदन करने खदान संचालकों को जागरूक करने हेतु वर्कशॉप आयोजित करने के निर्देश दिया गया। रायपुर कलेक्टर, अपर कलेक्टर, उप संचालक, खनिज पर्यावरण अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए।