खबर का असर / मृतका मंजू भारती आत्महत्या कांड का आरोपी विश्वजीत भारती पुलिस गिरफ्त में,

खबर का असर / मृतका मंजू भारती आत्महत्या कांड का आरोपी विश्वजीत भारती पुलिस गिरफ्त में,

ब्रेकिंग न्यूज/ खबर का असर /  नवविवाहिता मंजू भारती आत्महत्या का आरोपी पुलिस गिरफत में आया।


थाना अभनपुर क्षेत्र ग्राम  लमकेनी में नवविवाहिता मंजू भारती आत्महत्या कांड का आरोपी विश्वजीत भारती को पुलिस ने किया गिरफतार, ज्ञात हो कि मंजू बंजारे पिता बालाराम बंजारे ग्राम रामपुर जोरहा, कुम्हारी जिला दुर्ग की शादी ग्राम लमकेनी निवासी विश्वजीत भारती पिता समारू भारती के साथ विगत वर्ष 17/ 04/22 पुरे रिती रिवाज से हुई थी, शादी के कुछ माह पश्चात आरोपी विश्वजीत भारती द्वारा अपनी पत्नी को आये दिन किसी ना किसी बात को लेकर मारपीट किया करता था घटना दिनांक 02 -- 03 जुलाई के दरमियानी रात भी विश्वजीत द्वारा पत्नी के साथ मारपीट किये जाने से क्षुब्ध व शारीरिक - मानशिक प्रताड़ना से त्रस्त होकर साड़ी को फंदा बनाकर फांसी में लटकर आत्महत्या कर ली ,मालूम हो कि मृतका का दुधमुंहा एक तीन माह का पुत्र है सूत्रों के अनुसार आरोपी विश्वजीत आये दिन मारपीट करता था मायके वालों से बातचीत, मिलना जुलना बंद कर दिया गया था दुधमुंहा बच्चे की परवाह किए बगैर आरोपी द्वारा अपनी पत्नी के साथ गाली गलौज मारपीट करना आम बात थी आत्महत्या घटना दिनांक के बाद से पीड़ित परिवार (मंजू भारती के मायके वाले) थाना अभनपुर व निवास क्षेत्र थाना कुम्हारी में आरोपी के खिलाफ शिकायत किये जाने पर किसी प्रकार का सुनवाई नहीं किया जा रहा था पीड़ित भाई सुरज बंजारे ने राजधानी हलचल टीम को अपनी पीड़ा जाहिर की जिस पर मृतका मंजू भारती आत्महत्या की खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया गया जिस पर थाना अभनपुर पुलिस ने मामले को गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेते हुए आरोपी विश्वजीत भारती के खिलाफ भादवि की धारा 306 के तहत गिरफ्तार कर  मामला दर्ज किया गया ।