महाविद्यालयों में क्विज से मतदाताओं को बताया वोट देने का महत्व

शाहरूख खान ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने आॅटो में किया पंजीयन
 
महाविद्यालयों में क्विज से मतदाताओं को बताया वोट देने का महत्व
मतदाता जागरूकता अभियान जारी


रायपुर /विधानसभा निर्वाचन-2023 को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण और मतदाता जागरूकता का काम तेजी से किया जा रहा है। मतदाता सूची पुनरीक्षण के काम में लगे बीएलओ और दूसरे कर्मचारी लोगों के घर जा-जाकर नाम जोड़ने, काटने या हटाने का काम कर रहें है। ऐसे ही काम में लगे बीएलओ श्री रेशम लाल साहू ने आज खदान क्षेत्र संतोषी नगर निवासी शाहरूख खान का नाम आॅटो मंे सफर करते हुए आॅनलाईन पोर्टल पर मतदाता सूची में जोड़ने के लिए पंजीयन किया। दरअसल जब-जब बीएलओ आॅटो रिक्शा चालक शाहरूख खान के घर मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए जानकारी लेने जाते थे। तब-तब वह आॅटो लेकर सवारियों को गंतव्य तक पहुंचाने के काम में निकल जाते थे। तब बीएलओ श्री रेशम लाल साहू ने लोगों से जानकारी लेकर शाहरूख खान से उसके आॅटों पर ही पहुंचकर मुलाकात की। इस दौरान पता चला कि अभी तक शाहरूख का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं हुआ है। बीएलओ ने अपने मोबाईल पर वोटर हेल्प एप्प खोलकर शाहरूख को मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया समझाई। शाहरूख ने अपने मोबाईल से वोटर एप्प के माध्यम से फार्म-6 में अपनी पूरी जानकारी आॅनलाईन भरकर पंजीयन किया। शाहरूख ने जिला प्रशासन और बीएलओ के इस काम की भी तारीफ की और कहा कि ऐसे प्रयासों से ही सभी नागरिक अपने मत अधिकार का प्रयोग निष्पक्ष रूप से कर सकेंगे।

जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आज भी स्वीप कार्यक्रम के तहत महाविद्यालयों में आॅनलाईन क्विज का आयोजन किया गया। क्विज के माध्यम से मतदान, निर्वाचन प्रक्रिया, मतदान का महत्व सहित मतदान के लिए मतदाता को जागरूक करने के बारे में प्रश्न पूछे गए। इस दौरान युवा मतदाताओं को बिना किसी डर-भय के निष्पक्ष और विवेक पूर्ण मतदान करने का संकल्प भी दिलाया गया।