रायपुर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित एटीएम मशीन से आमजनों की पैसों की लुटने का नया मामला सामने आ रही है
रायपुर न्यूज / रायपुर में पैसों - रकम की चोरी करने व आमजनों को लुटने के कई नए- नए तरीके अपनाकर लोगों लुटा जाता रहा है मालूम हो कि रायपुर छ ग में बैंक व पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे चोरों द्वारा नए तरीके के फार्मूला तैयार कर मासूम भोले-भाले लोगों को एटीएम मशीन के माध्यम से लुट रहे हैं जिससे अनभिज्ञ नागरिक अंजान है जिसकी कल्पना तक नहीं कि जा सकती, ज्ञात हो कि रमण मंदिर फाफाडीह रायपुर निवासी राकेश नडंगे की पुत्री मयंक नडंगे के साथ ऐसी घटना घटी जिसकी कल्पना तक नहीं किया जा सकता,दिनांक 26 तारीख समय 10 ; 30 से 11 बजे रात्रि के बीच पटेल होटल के सामने तथा जय लक्ष्मी काम्प्लेक्स के बाजू स्थित जब मयंक नडंगे एस बी आई एटीएम मशीन से पैसा निकालने गई तो उनके साथ अचरज भरी घटना घटी जब मयंक नडंगे एटीएम से पैसे निकालने लगी तो एटीएम मशीन के माध्यम से पैसे बैंक अकाउंट से पैसा विड्राल हुआ पर एटीएम मशीन से पैसा बाहर नहीं आया जब मयंक को आभास हुआ कि कहीं ना कहीं कुछ गडबड है तो उसने गंज पुलिस थाना में शिकायत की तब थाना गंज पुलिस मौके पर एटीएम मशीन चेक-इन करने पहुंचे तो पुलिस के भी होश उड़ते हुए नजर आए पुलिस ने देखा एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर लोगों के पैसे चुराने का नई तकनीक अपनाई गई है मौके पर पुलिस ने गंभीरता पूर्वक जांच पड़ताल कर पीड़ित मंयक को दुसरे दिन दोपहर थाना बुलवाया गया जब मंयक और उनके पापा राकेश नडंगे थाना पहुंचे तो पुलिस द्वारा घटना की शिकायत पत्र मांगे जाने पर पीड़ित पिता पुत्री ने लिखित शिकायत कर उनके साथ हुएं पुरी घटना की जानकारी दिए जाने के पश्चात पुलिस द्वारा लिखित शिकायत पर पावती रसीद नहीं दिया गया पुलिस ने यह कहां की हम सोमवार के दिन एसबीआई बैंक से एटीएम मशीन पर लगें सीसीटीवी फुटेज मांगकर जांच किए जाने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी कहकर बोला गया, पीड़ित पिता द्वारा उनके पुत्री के साथ हुए लुट की जानकारी राजधानी हलचल टीम को देकर पुरी घटना बताएं जाने पर टीम थाना गंज पुलिस शंकर दुबे से घटना से संबंधित जानकारी चाहीं गई तो पुलिस ने बताया कि सोमवार को बैंक से सीसीटीवी फुटेज मांगकर गंभीरता से जांच किया जाऐगा कहा गया, पुलिस खुद अचरज में नजर आते देखा गया कि चोरों ने नए तरीके अपनाकर लोगों के पैसे लुटा जा रहा है भोले-भाले जनता को ऐसे कृत्य से लुटा जाना एक अचरज भरा मामला सामने आ रही है राजधानी हलचल टीम को पुलिस ने बताया कि एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर पैसे लुटे गए , ताजुब की बात यह कि एसबीआई बैंक को भनक तक नहीं लगने दी गई शायद यह लुट का नया फार्मूला अपनाकर कितने दिनों, महिनों, सालों से लुटा जा रहा है यह बताना मुश्किल सा लग रहा है पर यह सवाल जरूर खड़ा हो रहा है कि रायपुर के शहर/ ग्रामीण में क्षेत्रों में लगे एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर अब तक कितनों को लुटा गया और यह कारनामा कब से जारी है यह बताना मुश्किल सा है जब तक ऐसे चोर, लुटेरे पुलिस गिरफ्त में नहीं आती तब तक बताना असंभव है बैंक की चूक भी सामने आ रही है आमजन अपने पैसों की सुरक्षा के लिए बैंक में जमा कर रखती है और जरूरत पड़ने पर एटीएम मशीन का उपयोग कर पैसे निकालने में सुरक्षित महसूस करती है उसके बावजूद एटीएम मशीन में लगी सीसीटीवी कैमरे के माॅनीटरिंग चेकिंग नहीं किया जाना और एटीएम मशीन में सुरक्षा गार्ड ना रखा जाना ही चोरों के लिए चोरी करना आसान बात है पर ताजुब की बात यह है कि जब एटीएम मशीन से छेड़छाड़ की गई तब शायरन कैसे नहीं बजी , यह बैंक पर सवालिया निशान लग रहें हैं। बैंकों के एटीएम मशीन भी सुरक्षित नहीं है लोगों के पैसे भी सुरक्षित नजर नहीं आ रही है अब यह देखना बाकी है कि पुलिस कब तक लुटेरों को अपने गिरफ्त में लेती है और बैंक वाले अपने ग्राहकों के सुविधा उपलब्ध कराऐ गए एटीएम मशीन को किस प्रकार से सुरक्षित रख पाते है यह देखना बाकी है।