गोगपा व बसपा प्रचारक ने जनहित व विकास कार्यों को लेकर कही बात।
चुनाव प्रचार का शोर बंद प्रत्याशी कर रहे अपने स्तर पर प्रचार ।
राजिम विधानसभा एवं छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण के लिए मतदान को लेकर चुनाव प्रचार प्रसार का शोर बुधवार की शाम 5 बजे थम गया। अब उस मैदान में उतरे उम्मीदवार ढोल-ढमाकों से प्रचार नहीं कर सकेंगे। इसके बाद उम्मीदवार के साथ-साथ समर्थक अब डोर टू डोर संपर्क साधने में जुट गए हैं।
चुनाव प्रचार रुकने के अंतिम दिन दावेदारों ने अपनी ताकत का अहसास कराया।
गोगपा प्रत्याशी आशियां बानो ने अपने समर्थकों के साथ पैदल जुलूस निकाल जनसपंर्क कर लोगो से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी प्रत्याशी आशियां बानो ने अपने समर्थकों के साथ पैदल मार्च रैली निकाला।
उनके जुलूस में सैकड़ों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे।
वहीं गोगपा प्रत्याशी आशियां बानो ने अपने राजिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों के विकास कार्यों को लेकर आश्वस्त किया कि हमारी सरकार व मेरे जीत कर आने पर उन सभी मूलभूत सुविधाओं को पूरा किया जाऐगा जो विगत सरकारों (कांग्रेस व भाजपा सरकार)के द्वारा किए गए वादों से मुकर कर अपने दायित्व से मुकर गए हैं
और आज भी वर्तमान में चुनावी जुमला देकर आप लोगों के बहुमूल्य मताधिकार का उपयोग कर अपनी सत्ता में बने रहने का स्वार्थ हित साधने में लगे हुए हैं, गोगपा प्रत्याशी आशियां बानो ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि आप सभी अपने मत का सही उपयोग कर अपने व आने वाले किमती समय, भविष्य का अवलोकन करे जिससे अपने मताधिकार का हक अदा कर अपने क्षेत्र व गांवों के विकास कार्यों के हित में अपने मताधिकार का उपयोग कर राज्य के विकास में अपना योगदान दे सकें।
गोगपा व बसपा के चुनावी प्रचारक फरीद कुरैशी ने आमजनों से अपील किया है कि आप सभी अपने अपने मताधिकार का सही उपयोग कर उन प्रत्याशियों को अवसर दे जो जनहित व विकास कार्यों को प्रथम रूप से प्राथमिकता दें सकें। कुरैशी ने कहा कि जनता जागरूक हो चुकी है किसी के बहकावे मे ना आकर अब अपने मताधिकार का अधिकार समझ गये है जनता जानती है कि जो सरकार जनताहित में कार्य करेगी जनता उन्हें अपना प्रत्याशी मानते हुए विजय श्री बनाते हुए जीत दिलाईगी , कुरैशी ने मिडिया के माध्यम से आमजनों के नाम संदेश दिया है किसी प्रलोभन के बिना अपने मताधिकार का सही उपयोग कर जनहित के विकास पकार्यों में सफलता पूर्वक जो प्रत्याशी कार्य कर सकें उन्हें निस्वार्थ भाव से अपना बहुमूल्य मत प्रदान कर अवसर दे, ।
।। जनहित में जारी ।।