वार्ड क्र 16 के प्रबल दावेदार तथा भाजपा सक्रिय कार्यकर्ता जग्गू साहू ने क्षेत्र के प्रबल दावेदार की
रायपुर न्यूज/ रायपुर नगरीय निकाय चुनाव क्षेत्र खमतराई वार्ड क्र 16 के प्रबल दावेदार तथा भाजपा सक्रिय कार्यकर्ता जग्गू साहू ने क्षेत्र के प्रबल दावेदार, क्षेत्र में विकास कार्य हेतु अपनी दावेदारी पेश कि ।
रहे हैं जो आज वर्तमान में पार्षद पद पर आसीन हो चुकें हैं वर्तमान में वार्ड क्र 16 क्षेत्र विकास कार्य को लेकर भाजपा सक्रिय कार्यकर्ता एवं स्थानीय निवासी इस पार्षद चुनाव क्षेत्र में कई विलंब विकास कार्य को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कि है परंतु इस क्षेत्र में विकास कार्य को लेकर निरंतर रूप से अपनी बात रखी गई है जिससे क्षेत्र के निवासियों के हित में कार्य किया जा सके इन प्रमुख मुद्दों को प्रमुखता से लिया जाए तो साहू जी का कहना सही प्रतीत होता नजर आ रहा है मालूम हो कि साहू जी बाल्यावस्था से ही जनहित कार्यों में अपनी भागीदारी की भूमिका में नजर आते रहे हैं
साहू जी बचपन के उस मोड के पायदान पर कदम रखे हैं उस समय से जनहित कार्यों को महत्त्व देते आ रहे हैं जिससे उनकी क्षबि अलग ही नजर आती है सुख-दुख का साथी रहे व अनेक सार्वजनिक कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी निभाई है।
आज भी वर्तमान में अपनी सक्रिय भागीदारी पुरी जिम्मेदारी के साथ निभा रहे हैं।
वर्तमान में वीर शिवाजी वार्ड क्रमांक 16क्षेत्र से पार्षद चुनाव में प्रबल दावेदार नजर आ रहे हैं।