22 जनवरी को निकाली जाऐगी कलश यात्रा के लिए नगर की माताओं बहनों ने पूरी भक्ति के साथ पहले से ही तैयारी शुरू
रायपुर न्यूज / अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान रामलला का व रायपुर शहर के शिवानंद नगर झंडा चौक में भगवान श्रीराम जानकी हनुमान महाराज की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर नगर में तैयारियां चल रही है। सर्व सनातनी हिन्दू समाज एवं नगरवासियों के द्वारा पूरे नगर को भगवान श्रीराम जानकी एवं भगवान हनुमान के चित्रों एवं भगवा ध्वज पताका से सजाया जा रहा है। श्रीराम जानकी व श्री हनुमान भक्त इस आयोजन से समूचे नगरवासियों को घर-घर आमंत्रित रहे हैं।
नगर की माताओं बहनों ने कलश यात्रा के लिए सजाए कलश यात्रा
22 जनवरी को निकाली जाऐगी कलश यात्रा के लिए नगर की माताओं बहनों ने पूरी भक्ति के साथ पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है,जो अब पूरी हो चुकी है,भजन कीर्तन के साथ माताओं बहनों ने कलश तैयारियां कर ली है वही कलश यात्रा सुबह 08 :00 बजे से श्रीराम भजन करते हुवे प्रभात फेरी निकाली जाऐगी।
नगरवासियों में इसे ले कर भारी उत्साह है नगर में भगवान श्रीरामलला एवं भगवान श्रीराम जानकी, हनुमन्त महाराज के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विशेष उत्साह है। इस आयोजन में नगरवासियों के साथ-साथ पूरे क्षेत्रवासियों, भक्तों को आमंत्रित किया गया , कई तरह के धार्मिक आयोजन कर रहे हैं। शिवानंद नगर झंडा चौक में 22 जनवरी को होने वाली भगवान श्रीराम जानकी हनुमन्त महाराज की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के पूर्व में श्रृंगार अभिषेक किया जाऐगा,
शिवानंद नगरवासी एवं सर्व सनातनी हिन्दू समाज द्वारा अयोध्या में श्रीरामलला का प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान तथा शिवानंद नगर झंडा चौक में आयोजित श्रीराम जानकी हनुमान जी का प्राण प्रतिष्ठा तथा एक दिवसीय उत्सव मनाया जा रहा है मालूम हो कि अयोध्या में श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का सीधा प्रसारण किया जा रहा है जिसे शिवानंद नगर झंडा चौक में प्रोजेक्टर लगाकर भक्तजनों को दिखाएं जाने की व्यवस्था की गई है ।
ज्ञात हो कि 1992 में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए कार सेवकों के द्वारा रखी गई शिलाओं में कार सेवकों का भी अभूतपूर्व योगदान था। जिन्होंने मंदिर निर्माण के लिए यहां पर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिए जाने के साथ ही बलिदान दिया है।