कलेक्टर डॉ. भुरे ने जनचौपाल में सुनी आम नागरिकों की समस्याएं जनचौपाल में आए 35 आवेदन कलेक्टर ने अधिकारियों को नियमानुसार कार्रवाई करने के दिए निर्देश
रायपुर छत्तीसगढ़/ कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने आज जन चौपाल के माध्यम से जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। जनचौपाल में आज 35 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें नागरिकोें ने अवैध कब्जे, योजनाओं का लाभ दिलाने संबंधी आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने आमजनों से प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
जन चौपाल में बिरगांव निवासी श्री कमलेश रात्रे ने अंतर्जातीय विवाह योजना अंतर्गत सहायता राशि प्रदान कराने, कलेक्टर के समक्ष आवेदन दिया। खमतराई निवासी रजनी बाई ने बताया कि गांव में उनकी 12 सौ वर्ग फुट जमीन है लेकिन रजिस्ट्री के दौरान 7 सौ 80 वर्ग फुट दर्ज हुआ है जिस कारण आस-पास के लोगों द्वारा अकारण विवाद की स्थिति निर्मित की जा रही है। उन्होनें समस्या के समाधान का आग्रह किया। कलेक्टर ने इस पर संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। राजधानी के भाठागांव क्षेत्र के निवासियों ने सुबह 6 से रात 10 बजे तक भाठागांव रोड़ को भारी वाहनों के लिए नो एंट्री जोन घोषित करने का आग्रह किया।
जनचौपाल में आज कबीर नगर निवासी विनोद साहू ने कलेक्टर के समक्ष दिव्यांग सहायता राशि प्रदान कराने, टिकरापारा निवासी राहुल धनगर ने शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड में हमर अस्पताल आरंभ कराने, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश दीवान ने सिलतरा में मालवाहक वहानों की नियमित जांच कराने, ग्राम खुड़मुड़ी निवासी अश्वनी मिर्झा ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने आवेदन दिया। इसी तरह अन्य लोगों ने भी अपनी मांग और समस्याओें से संबंधीत आवेदन प्रस्तुत किये। उल्लेखनीय है कि आम नागरिकों की समस्याओं से रूबरू होने के लिए प्रत्येक सोमवार को सुबह 10ः30 से दोपहर 1ः30 बजे तक कलेक्टर सभाकक्ष में जनचौपाल का आयोजन किया जाता है।